सप्तम पोषण पखवाड़ा 2025 का समापन समारोह आयोजित

ram

जोधपुर। बाल विकास परियोजना, जोधपुर-शहर द्वारा सप्तम पोषण पखवाड़ा 2025 का समापन समारोह मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। यह आयोजन 8 अप्रैल से प्रारम्भ होकर 22 अप्रैल तक चला, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाकर पोषण जागरूकता का संदेश दिया।

समारोह के मुख्य अतिथि उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, जोधपुर समदन सिंह भाटी रहे। उन्होंने पोषण ट्रेकर ऐप में लाभार्थी मॉड्यूल के समुचित उपयोग, सीएमएएम मॉड्यूल के माध्यम से कुपोषण प्रबंधन और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार वितरण प्रणाली की निगरानी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रत्येक लाभार्थी के वजन और लंबाई को दर्ज करते समय विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए।

बाल विकास परियोजना अधिकारी, डॉ. सुनन्दा सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं एवं किशोरी बालिकाओं को संतुलित आहार और उचित व्यवहार की जानकारी देकर समाज को जागरूक करना आवश्यक है।

कार्यक्रम का संचालन महिला पर्यवेक्षक मोनिका गहलोत द्वारा किया गया। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को मुख्य अतिथि भाटी द्वारा प्रशंसा पत्र एवं पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पोषण व्यंजन प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया।

इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षक रेणू कसवा, भगवती गेहलोत, अंजु भाटी, मधुबाला वर्मा, मोनिका गहलोत, कल्पना तासीवाल, ब्लॉक कोर्डिनेटर डिम्पल शर्मा तथा सहायक प्रशासनिक अधिकारी रवि कुमार पुरोहित सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *