टोंक। बरोनी थाना इलाके के ग्राम नटवाड़ा में स्कूल के सामने लगी बाबा साहेब डा. भीमराव अबेंडकर की प्रतिमा को बीती शाम अज्ञात बदमाशों द्वारा पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त किये जाने से अंबेडकरवादियों में आक्रोश पैदा हो गया। लोगो के हंगामें के बीच बरोनी थानाधिकारी ब्रिजेन्द्र सिंह मय जाप्ता के मोके पर पहुचे तथा लोगो को उचित कार्रवाही का भरोसा दिलाकर शांत किया, लेकिन बुधवार सुबह एक बार फिर गांव के लोग प्रतिमा स्थल पर एकत्रित हो गये, तथा धरना देकर आरोपियों की पहचान कर तत्काल गिरप्तारी की मांग करने लगे। अंबेडकरवादियों ने इस घटना के पीछे मानसिक रूप से बिमार मनुवादी लोगो को जिम्मेदार ठहराते हुये इसकी निन्दा की है। धरने पर पहुचे भीम सेना के जिलाध्यक्ष अशोक बैरवा ने प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया कि कल शाम को एक मारुति कार ग्रे कलर से तीन-चार युवक गांव में आयेे, जिन्होने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पत्थर फेंककर प्रतिमा को कई जगह से खण्डि़त कर दिया। बैरवा ने ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाही की मांग की है। इधर थानाधिकारी बरोनी बिजेन्द्र सिंह ने उच्च अधिकारियों से बातचीत कर धरना दे रहे आक्रोशित ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि बाबा साहेब की प्रतिमा की डेंटिग-पेङ्क्षटग करवाकर ठीक करवा दिये जाने के साथ ही आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जावेगा। फिलहाल मोके पर शांति बनी हुई है, तथा पुलिस का जाप्ता तेनात किया हुआ है। इस मामले को लेकर टोंक जिला बैरवा महसभा की और से मुख्यमंत्री के नाम एसडीओं टोंक को ज्ञापन सोंपकर इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने तथा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। इस मोके पर पूर्व विधायक कमल बैरवा, अध्यक्ष शिवराज बैरवा, रामदास बैरवा, भीम सेना के अध्यक्ष अशोक बैरवा, महेन्द्र आदि मौजुद रहे।

डा. अबेंडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किये जाने से अंबेडकरवादियों में रोष
ram