सड़क गुणवत्ता निरीक्षण यात्रा बारां पहुँची, पॉलीटेक्निक छात्रों ने की सड़कों की जांच

ram

बारां। सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं निदेशालय तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संचालित सड़क गुणवत्ता निरीक्षण (सगुनी) यात्रा बुधवार को बारां जिले में पहुँची। राजस्थान में सड़कों की गुणवत्ता जांच और रख रखाव में जन भागीदारी बढ़ाने के लिए एक विशेष पहल की शुरुआत की गई है। अधीक्षण अभियंता राजवीर सिंह ने बताया कि सड़क गुणवत्ता निरीक्षण यात्रा (सगुनी) का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सड़कों की दोष निवारण अवधि में संवेदकों द्वारा किए जा रहे रखरखाव का मूल्यांकन करना है। यह कार्य राज्य के विभिन्न पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा निर्धारित चेकलिस्ट के अनुसार किया जा रहा है।
राजवीर सिंह ने कहा कि यात्रा का बारां प्रवास के दौरान राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया गया। साथ ही, सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत दीप्ति द्वारा विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
इस यात्रा का संचालन सार्वजनिक निर्माण विभाग की गुण नियंत्रण इकाई के नेतृत्व में किया जा रहा है। कार्यक्रम में विभाग के मुख्य अभियंता (गुण नियंत्रण) जसवंत खत्री, अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार विश्वकर्मा, सुनील गहलोत, अधिशासी अभियंता वेद प्रकाश उपाध्याय, आर. के. मीणा, पवन सोलंकी, गुण नियंत्रण टीम बीकानेर के सदस्यगण, पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बारां के प्राचार्य संजय वावेजा, संयोजक रविकांत व्यास सहित अन्य प्रवक्ता व तकनीकी अधिकारी उपस्थित रहे।
एक्सईएन हरि प्रसाद मीणा ने बताया कि बारां जिले में दोष निवारण अवधि की सड़कों का मूल्यांकन भी विद्यार्थियों द्वारा सफलता पूर्वक संपन्न किया गया। यह पहल न केवल सड़कों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने में सहायक है, बल्कि तकनीकी छात्रों को व्यावहारिक अनुभव भी प्रदान कर रही है। यह यात्रा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, संवत् 2082 को श्रीगंगानगर जिले के राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित बैठक के साथ आरंभ हुई। यात्रा प्रदेश के 33 जिला मुख्यालयों से होकर गुजरते हुए बुद्ध पूर्णिमा के दिन श्रीगंगानगर में पूर्ण होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *