धौलपुर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2025-26 घोषणा के तहत निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में लघु एवं सीमांत कृषकों को बैलों से खेती करवाये जाने पर किसानों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 30 हजार रूपये प्रति जोड़ा दिया जायेगा। इसके लिये किसान के पास लघु सीमांत प्रमाण-पत्र, बैलो की जोड़ी, बैलों का पशु बीमा, बैलों की उम्र 15 वर्ष से कम होनी आवश्यक है। इसके लिये किसान जनआधार व आधार कार्ड 6 माह से कम समय की नवीनतम जमाबंदी, लघु सीमांत प्रमाण-पत्र, बैलों की जोड़ी के साथ किसान की फोटो सहित राजकिसान साथी पोर्टल पर आवेदन करना होगा। पहले आओं, पहले पाओं के सिद्धांत पर प्राथमिकता अनुसार किसानो का चयन किया जायेगा। दस्तावेजों की जांच मे कोई त्रुटि रही तो किसान को विभाग द्वारा मोबाईल पर मैसेज दिया जाकर ई-मित्र से सुधार करवा सकते हैं। इसके लिये अधिकतम 30 दिवस का समय दिया जावेगा अन्यथा आपका आवेदन स्वतः ही निरस्त हो जायेगा। प्रशासनिक स्वीकृति उपरांत सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी सम्बन्धित ग्राम पंचायत के पशुपालन विभाग का कार्मिक, तीनों विभाग के कार्मिकों द्वारा संयुक्त रूप से भौतिक सत्यापन किया जाकर प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जायेगा। लघु व सीमांत श्रेणी के कृषको के अतिरिक्त अन्य किसान आवेदन के पात्र नही है।
जिले में लघु एवं सीमांत कृषकों को बैलों की जोड़ी पर मिलेगा अनुदान
ram