जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आतंकवादियों द्वारा पहलगांव में की गई 28 लोगों की निर्मम हत्या को मानवता पर हमला बताते हुए इस कायराना हरकत की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है। जूली ने कहा कि इस दुःखद घटना से पूरा देश स्तब्ध और शोकमय है।
जूली ने कहा कि अब समय आ गया है, जब आतंकवाद का मुंहतोड जवाब देने के लिए अन्तरार्ष्ट्रीय स्तर पर एकजुट होकर प्रभावी कार्रवाई की जाए।
जूली ने इस हत्याकांड में मारे गए लोगों के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा है कि इस अपार दुःख की घडी में पूरा देश मृतकों के परिजनों के साथ है। जूली ने दोषी आतंकवादियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

पहलगांव में 28 लोगों की नृशंस हत्या, मानवता पर हमला : नेता प्रतिपक्ष जूली
ram