अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

ram

जैसलमेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम ने जलदाय एवं विद्यत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे गर्मी की ऋतु में पानी एवं बिजली आपूर्ति के प्रति विषेष चौकसी बरतें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देष दिए कि वे जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारु बनाए रखते हुए समय पर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराएं। उन्होंने समर कन्टीजेन्सी प्लान के तहत स्वीकृत कार्यो को निर्धारित समय सीमा में पूरा कराने के निर्देष दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने मंगलवार को जिला कलक्ट्री सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह सांदू, अधीक्षण अभियंता जलदाय के.सी.मीणा, आयुक्त नगर परिषद लजपालसिंह सोढ़ा, मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेन्द्र कुमार पालीवाल के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

नलकूपों को प्राथमिकता से विद्युतीकरण करें, पी.एम.सूर्यघर योजना में लायें प्रगति

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियता विद्युत को निर्देष दिए कि वे जलदाय विभाग के नलकूपों को प्राथमिकता से विद्युतीकरण करावे। साथ ही पी.एम.सूर्यघर योजना में लोगों को प्रेरित कर इसमें प्रगति लाने के निर्देष दिए। उन्होंने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय स्तर से बकाया प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देष दिए

गर्मी जनित बीमारियों के उपचार के पुख्ता रहे प्रबंध

उन्होंने मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे गर्मी जनित बीमारियों के उपचार के लिए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर पुख्ता प्रबंध रखें। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चयनित की गई फ्लैगषिप योजनाओं पर विषेष फोकस रखते हुए प्रगति लाने के निर्देष दिए। उन्होंने हीट वेव को ध्यान मे रखते हुए विभाग स्तर पर पुख्ता प्रबंध की कार्यवाही करने पर जोर दिया।

सम्पर्क पोटर्ल मे दर्ज प्रकरणो का समय पर करें निस्तारण

उन्होने बैठक के दौरान सम्पर्क पोर्टल, बजट घोषणाओं की अनुपालना, प्रधानमत्री मातृत्व वन्दना योजना, प्रधानमंत्री विष्वकर्मा योजना, पालनहार एवं पेंषनर्स भौतिक सत्यापन के साथ ही अन्य विभागीय गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को समय पर लक्ष्यों को अर्जित करने के निर्देष दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सम्पर्क पोर्टल मे दर्ज बकाया प्रकरणों का समय सीमा में निस्तारण कर परिवादियों को राहत दें।

चार दिवारी एवं शौचालय निर्माण शीघ्र करावे

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान चार दिवारी रहित विद्यालयों, शौचालयों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं समय पर चार दिवारी व शौचालय निर्माण के कार्य कराने के निर्देष दिए। उन्होंने विद्युत रहित विद्यालयों में समय पर विद्युत कनेक्षन कराने के निर्देष दिए। उन्होंने बैठक में सांसद एवं विधायक स्थानीय विकास योजना के कार्यो की प्रगति की जानकारी ली एवं निर्देष दिए कि पूर्ण कार्यो के समय पर पूर्णता प्रमाण-पत्र जारी करावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *