बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों के शीघ्र निस्तारण, बजट घोषणाओं, हीटवेव, पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाओं, जनकल्याणकारी योजनाओं और अन्य प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की गई।
जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाये
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने समाज के कमजोर वर्गों के व्यक्तियों के सशक्तीकरण एवं उन्हे विकास की मुख्यधारा में लाने के उदेश्य से राज्य सरकार एव केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि इन योजनाओं को समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाते हुए लाभान्वित किया जाये। उन्होने नवीन परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ने, विद्युत तंत्र के बुनियादी ढ़ाचे को मजबूत करने, पात्र बालिकाओं को लाडो प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित करने, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार एवं सुधार की बात कही। उन्होने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों को तारबंदी, डिग्गी, फार्म पोण्ड, ग्रीन हाउस, पाली हाउस, स्प्रिंकलर लगा किसानों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0, जल जीवन मिशन एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जल संरचनाओं के निर्माण के साथ गांवों में सड़क सुविधाओं के विस्तार के कार्य हो। ताकि बेहतर आवागमन के साथ ही शुद्ध पेयजल सुलभ हो सके।
स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध रहे स्वास्थ्य सुविधाएं
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने अत्यधिक गर्मी के मध्यनजर जिले में लू,तापघात एवं मौसमी बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा कर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों व अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता रखने, गर्मी से बचाव के लिए पंखे, कूलर की व्यवस्था करने तथा लू व तापघात से प्रभावितों के लिए अलग कक्ष तैयार करने के निर्देश दिए।
संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवाद का हो गुणवत्तापूर्ण निस्तारण
जिला कलक्टर यादव ने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर आने वाले परिवादों को बेहद गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने कहा कि किसी परिवाद को समय सीमा में निस्तारित करने के साथ परिवादी को संतुष्ट करना भी महत्वपूर्ण है। परिवाद का वास्तविक निस्तारण परिवादी को राहत पहुंचा कर करें।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अमृत लाल देवपाल, जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता छत्राराम एवं अधिशाषी अभियंता बाबूलाल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वांकाराम चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी संदीप देवात, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक नितिन गहलोत, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र सिंह, जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।



