जयपुर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि हम अजमेर को सुविकसित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। अजमेर उत्तर क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए नसीराबाद से नौसर पाईपलाइन तथा तीन सर्विस रिजर्वायर बनाने के लिए 270 करोड़ रूपए की महत्वपूर्ण परियोजना की वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है। जल्द ही इस पर काम शुरू होगा। इसके साथ ही अजमेर को शिक्षा, रोजगार, पर्यटन, खेल, सड़क और बिजली आदि के क्षेत्र में विकसित बनाने पर भी सैकड़ों करोड़ रूपए खर्च होंगे। इसके लिए योजनाबद्ध और समयबद्ध रूप से काम किया जा रहा है। आने वाले दिनों में अजमेर राज्य के बड़े शहरों की कतार में आगे खड़ा दिखेगा। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को अजमेर में वार्ड 66 के सामुदायिक भवन में आयोजित समारोह में क्षेत्र में पूर्ण हुए विभिन्न विकास कार्यों का शुभारम्भ किया। उन्होंने वाचनालय, सीसी सड़कों, नालियों, झूलों और कुओं पर लोहे के जाल कार्यों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर हरी नगर और दाता नगर स्थित पुराने कुओं पर सुरक्षा हेतु लगाए गए लोहे के जाल का लोकार्पण किया गया। वहीं, पार्क नंबर 2 सहित अन्य पार्कों में बच्चों के झूलों के पुनर्निर्माण कार्य को भी जनता को समर्पित किया गया। राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत 20 लाख रुपए की लागत से सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पास डामर सड़क निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर में लंबे समय से पेयजल की समस्या रही है। हमने नई सरकार गठन होते ही इसके समाधान के लिए काम किया। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पेयजल व्यवस्था के लिए नसीराबाद से नौसर तक पेयजल लाईन तथा कोटड़ा, पृथ्वीराज नगर एवं लोहागल में तीन सर्विस रिजर्वायर बनाने के लिए 270 करोड़ रूपए की घोषणा की। इस बजट घोषणा की पालना में वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है, जल्द ही इस परियोजना पर काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि हम विकसित और सुव्यवस्थित अजमेर बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। सड़क, पानी, बिजली, पर्यटन, रोजगार एवं अन्य क्षेत्रों में योजनाबद्ध ढ़ंग से काम किया जा रहा है। आने वाले समय में इसके शानदार परिणाम दिखाई देंगे। अजमेर विशेषकर उत्तर क्षेत्र के लोगों को और अधिक सुविधाएं प्राप्त होगी। पिछले दो राज्य बजट में अजमेर को कई सौगातें मिली है। इन घोषणाओं से अजमेर के विकास की गति और तेज होगी। अजमेर शहर की सभी सड़कें दुरस्त करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट में अजमेर को कई सौगातें दी हैं। अजमेर उत्तर में जलापूर्ति का कार्य, विभिन्न सेक्टर रोड के कार्य, सार्वजनिक पुस्तकालय का उन्नयन तथा शहर के लिए 10 करोड़ रूपए की लागत से प्रवेश द्वार एवं प्लाजा का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अजमेर में ड्रेनेज एवं सीवरेज संबंधी कार्य, वॉटर स्पोट्र्स के लिए आनासागर में पीपीपी मोड पर आवश्यक कार्य, वरूण सागर झील एवं चौरसियावास तालाब का सौन्दर्यकरण, जीर्णोद्धार व अन्य विकास कार्य, कारागार प्रशिक्षण संस्थान, अजमेर का 10 करोड़ रुपये की लागत से राजस्थान इन्स्टीट्यूट ऑफ करेक्शनल एडमिनिस्ट्रेशन एण्ड रिसर्च के रूप में क्रमोन्नयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जेएलएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल के भवन का 50 करोड़ रूपए की लागत से जीर्णोद्धार तथा उन्नयन कार्य, हाथीभाटा में 132 केवी जीएसएस की स्थापना, अजमेर संभाग मुख्यालय पर अल्ट्रा एडवांस बर्न केयर सेन्टर, जिला अस्पताल में डेडिकेटेड गेरियाट्रिक सेन्टर—रामाश्रय का उन्नयन किया जाएगा। साथ ही गंगा भैरव घाटी काजीपुरा में लेपर्ड कंजर्वेशन की स्थापना तथा अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की नॉन पेचेबल सड़कों के कार्य के लिए 10 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। इस अवसर पर उप महापौर नीरज जैन ने कहा कि वार्ड संख्या 66 में बड़ी संख्या में विकास कार्य करवाए गए हैं। क्षेत्र में विकास की यह गति निरन्तर बनी रहेगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया कि क्षेत्र की अन्य जरूरतों पर भी जल्दी स्वीकृति जारी करवाई जाए। इस अवसर पर रचित कच्छावा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।



