बसपा सुप्रीमो मायावती ने उठाया दलितों पर हो रहे अत्याचार का मामला, केंद्र व राज्‍य सरकारें सख्त कार्रवाई करें

ram

उत्तर प्रदेश में दलितों के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर मायावती ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से सख्त कार्यवाई ती मांग की है। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो ने संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर हुई कई तरह के गलत व्यवहार पर अपनी बात कही। आइये जानते हैं मायावती ने क्या कुछ कहा है?बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को कहा कि केंद्र व सभी राज्य सरकारें दलितों पर हो रहे अन्याय-अत्याचार और इनके महान संतों, गुरुओं तथा महापुरुषों के अनादर-अपमान की घटनाओं को गंभीरता से लेकर सख्त कार्रवाई कर इन्हें रोकें, वरना इन वर्गों के लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। बसपा प्रमुख ने अपने आधिकारिक एक्‍स खाते पर कहा संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर इस बार देश के कई राज्यों में उनकी प्रतिमा का अनादर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *