कठूमर। 18 अप्रैल कठूमर उपखंड क्षेत्र के ग्राम बहुतकला स्थित सुप्रसिद्ध देवी धोलागढ़ माता के लख्खी मेले का आज सुबह 10:00 बजे प्रशासक रामचरण यादव व ग्राम विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश शर्मा के अनुसार मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी श्याम सुंदर चेतीवाल ने ध्वजारोहण कर मेले का विधिवत उद्घाटन किया। अध्यक्षता तहसीलदार मदन जाट ने की। विशिष्ट अतिथि डीएसपी कैलाश जाट, बहतूकला थाना प्रभारी संजय शर्मा , विकास अधिकारी बच्चू सिंह मीणा रहे। गौरतलब है की सुप्रसिद्ध धोलागढ़ माता के मेले में दिल्ली , उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्यप्रदेश, भरतपुर ,मथुरा आदि दूरदराज क्षेत्र से शद्धालु माता के दर्शन करने आते हैं। एवं नव विवाहित जोड़े अपनी मनोकामना पूर्ण करने आते हैं। माता धोलागढ़ का मेला 18 अप्रैल से शुरू होकर 24 अप्रैल तक चलेगा।
देवी धोलागढ़ के लख्खी मेले का विधिवत हुआ उद्घाटन
ram