छीपाबड़ौद। शुक्रवार को छबड़ा- छीपाबड़ौद विधायक प्रताप सिंह सिंघवी के भाजपा मंडल हरनावादा शाहजी दौरे के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सारथल में माताजी के मंदिर से सभा स्थल तक दो पहिया एवं चौपहिया वाहन रैली निकाली और बल्लू भैया जिंदाबाद के नारे लगाए तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र गोयल के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने 21 किलो के फूलों के हार से विधायक सिंघवी का स्वागत अभिनंदन किया। सारथल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करवाने पर आभार व्यक्त किया। भावपुरा सरपंच चतुर्भुज रेगर,राजाराम कुशवाह, हंसराज जांगिड़,कालू सुमन सहित युवाओं के द्वारा विधायक सिंघवी के छायाचित्र की तस्वीर भेंट की। वही कलमोदिया में भीमराज वर्मा के व दीगोद जागीर में सरपंच भंवरलाल मीणा के नेतृत्व में भी कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक सिंघवी का स्वागत सम्मान किया।
हरनावदा शाहजी कस्बे में पहुंचने पर रिया इवेंट टीम व घनश्याम लववंशी की ओर से 21 किलो के हार से भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।
क्षेत्रीय विधायक सिंघवी ग्राम पंचायत भवन जनसुनवाई के लिए पहुंचे जहां पर नगर अध्यक्ष संजय पारेता,युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अमित गौतम के नेतृत्व में नरेंद्र नागर,शिवराज लववंशी,कैलाश भील,हेमराज लववंशी,मोनू वैष्णव,कमलेश सेन, सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने 21 किलो के हार से विधायक सिंघवी का स्वागत किया और सभी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से गर्म जोशी से स्वागत अभिनंदन किया।
विधायक सिंघवी ने हरनावदा शाहजी मंडल क्षेत्र में भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे हैं अनेक प्रकार के विकास कार्यों मे हरनावदा शाहजी से छीपाबड़ौद तक सड़क चौड़ाइकरण, सारथल PHC पीएचसी को CHC सीएचसी में क्रमोन्नति,बालाजी घटा पुलिया, 132 केवी जीएसएस, सहनजनपुर में 33 केवी जीएसएस, और भी अनेक विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया और राजस्थान सरकार की जन उपयोगी योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी।
सभा स्थल पर क्षेत्रीय विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं व आमजन के अभाव अभियोग व जन समस्याएं सुनी। परवन डूब क्षेत्र के गणेशपुरा, ककोड़ीखेड़ा के ग्रामीणों द्वारा पूर्ण रूप से डूब में लेने के लिए ज्ञापन दिया। प्राप्त शिकायत व समस्याओं के शीघ्र ही समाधान का आश्वासन दिया। कस्बे में पिछले दिनों भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों की मृत्यु पर शोक प्रकट करने पहुंचे, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता राकेश क्षोत्रिय के पिताजी बद्रीलाल क्षोत्रिय के निधन, भाजपा कार्यकर्ता जगन्नाथ जी शर्मा की पत्नी के निधन, और भाजपा कार्यकर्ता ललिता लोधा (रिटायर्ड पुलिस निरीक्षक) के पिताजी भंवर लाल लोधा (रिटायर्ड जेलर) के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे, शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी।
इस दौरान विधायक सिंघवी के साथ छीपाबड़ौद पंचायत समिति प्रधान नरेश कुमार मीणा, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम कचनारिया, छीपाबड़ौद पूर्व मंडल अध्यक्ष मुरारीलाल नागर, मंडल प्रभारी प्रेमचंद लोधा, पूर्व मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रतिनिधि हेमंत दोलिया, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुरलीधर मेहरा,अशोक गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश खण्डेलवाल, पूर्व सरपंच प्रेम तिवारी, सेवानिवृत अध्यापक हरीश जैन,रमेश चौरसिया, गुलाबचंद नागर, कुंभाखेड़ी सरपंच बाबूलाल भील,पुरूषोतम नागर, लोकेश शर्मा,जमनालाल बजाज,मोहन नागर,गोपाल लववंशी,दुर्गालाल राव,भगवान सिंह लववंशी,कमलेश लववंशी,हीरालाल लववंशी, रामनारायण लोधा,छोटूलाल कुशवाह,मुरलीधर विजय,बाबूलाल सेन,हरीश जैन,चंचल शर्मा,नितेश नागर,देवेन्द्र बंजारा,हुकम रैगर,अनिल चौधरी,कालू सुमन,नरेंद्र लववंशी,भीमराज वर्मा,दिलीप नागर,जगन्नाथ नेता,राजाराम नागर,भीमराज सुमन, मन्नालाल मीणा, रामबिलास मीणा सरपंच,मुकेश मीणा,जगदीश सेठ,तेजमल लववंशी,दुर्गालाल LIC,मन्नालाल मेहर ,रामदयाल कुशवाह,शिवराज कुशवाह,चौथमल,दिनेश सुमन,रामेश्वर सुमन,दीपक सुमन, बंटी कुशवाह,मनीष गुर्जर,देवेन्द्र गुर्जर,पंकज कुशवाह,आकाश कुशवाह,चिंटू कुशवाह,रिंकू कुशवाह,पवन कुशवाह सहित अनेक सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विधायक प्रताप सिंह सिंघवी हरनावदा शाहजी मंडल के दौरे पर, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
ram