जिला कलक्टर ने समर्थन मूल्य गेहूं खरीद केंद्रों, पीएचसी भंवरगढ़ व सहरिया बस्ती का किया निरीक्षण

ram

बारां। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने शुक्रवार को शाहाबाद क्षेत्र की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) भंवरगढ़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं, दवाइयों की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति एवं मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।
कलक्टर तोमर ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया और गर्मी के मौसम को देखते हुए अस्पताल में पंखों, कूलरों और ठंडे पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्मी से होने वाली बीमारियों जैसे लू, डिहाइड्रेशन आदि से बचाव के लिए सतर्क रहने तथा आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात कलक्टर तोमर ने पीएम जनमन आवास, सहरिया बस्ती सहरोद तलहटी, शाहबाद हथवारी स्थित सहरिया बस्ती का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बस्ती में रह रहे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सहरिया समुदाय के लिए संचालित योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। साथ ही, गर्मी से प्रभावित लोगों के लिए पेयजल, छाया एवं स्वास्थ्य सहायता की व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित की जाए।
जिला कलक्टर ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
जिला कलक्टर ने समर्थन मूल्य गेहूं खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने गेहूं की तुलाई व्यवस्था, संग्रहण, लोडिंग तथा वेयरहाउस में भंडारण प्रक्रियाओं की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने खरीद केंद्रों पर कार्यों को और अधिक सुचारू एवं पारदर्शी रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गर्मी के मौसम को देखते हुए कलक्टर तोमर ने केंद्रों पर किसानों के लिए पेयजल एवं छाया की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। उन्होंने किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान कलक्टर ने समर्थन मूल्य खरीद केंद्रों पर मौजूद जिला स्तरीय समन्वय समिति के सदस्य सचिव एवं उप रजिस्ट्रार ललित कुमार मीना को निर्देशित किया कि छाया, पानी तथा अन्य कृषक सुविधाओं की उपलब्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए आवश्यक सुधार की जानकारी जिला रसद अधिकारी को अविलंब अवगत कराएं। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से नियमित निगरानी एवं किसानों को सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एडीएम जबर सिंह, एसडीएम मुकेश मीणा, सीएमएचओ संजीव सक्सेना, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां ललित कुमार मीना एवं तहसीलदार किशनगंज अभयराज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *