सभी घुमंतू जाति को मिलेंगे पट्टे : मदन दिलावर

ram

चित्तौड़गढ़। प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सभी घुमंतु जातियों के परिवारों को पट्टे दिये जाएंगे। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री शुक्रवार को प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में आयोजित घुमंतु जातियों के परिवारों के साथ संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के पद से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि घुमंतु जातियों को जारी प्रमाण पत्र ही उनका पहचान पत्र है। इसलिए वह इसके माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं उन्होंने कहा कि इस पहचान पत्र के माध्यम से ही उन्हें पट्टा दिया जाएगा।

अपने बच्चों को शिक्षा दे

शिक्षा मंत्री ने कहा कि घुमंतू जाति अपने बच्चों को पढ़ाए और विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर अपने को हर क्षेत्र में सशक्त बनाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह जिन घुमंतु परिवारों को पट्टा मिल गया है उनकी नि:शुल्क रजिस्ट्री करवाए । रजिस्ट्री का कोई पैसा नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि सभी घुमंतु परिवार मतदाता में सूची में अपना नाम लिखाएं और देश के विकास में भागीदार बने। उन्होंने कहा कि घुमंतु परिवारों को सशक्त बनाने, विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि घुमंतु परिवारों में शैक्षिक स्तर सुधारने के लिए छात्र-छात्राओं को छात्रावास में भी प्रवेश मिलेगा ताकि सभी बालक-बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकें। उन्होंने कहा कि सरकार संवेदनशील होकर उनके कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने रामगंज मंडी की घुमंतु माया का उदाहरण देते हुए कहा कि ग्रेजुएट होने पर उसे संविदा पर नियुक्ति देकर रोजगार उपलब्ध कराया है।
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री ने इस अवसर पर घुमंतु परिवारों की परिवेदनाओं को सुना और उनके कई सवालों के जवाब दिए और समस्याओं का समाधान भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *