प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा 2024 हुई सम्पन्न

ram

बूंदी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड,जयपुर के निर्देशों के क्रम में प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा 2024 दिनांक 12 अप्रेल 2025 को बून्दी जिला मुख्यालय पर निर्धारित कुल 20 परीक्षा केन्द्रों पर दो पारियों में आयोजित हुई। प्रथम पारी प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित हुई जिसमें जिले में कुल 7008 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 5936 उपस्थित एवं 1072 अनुपस्थित रहें। उपस्थिति का प्रतिशत 84.70 रहा।
द्वितीय पारी दोपहर 3:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक आयोजित हुई जिसमें 7008 परीक्षार्थी पंजीकृत थे एवं 5994 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 1014 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। उपस्थित का प्रतिशत 85.53 रहा।
परीक्षा केंद्र सर्वोदय टीटी कॉलेज माटुन्दा कैनाल रोड बून्दी में प्रथम पारी में परीक्षार्थियों के प्रवेश के दौरान मधुक्खियों के झुंड ने परीक्षार्थियों के ऊपर हमला बोल दिया। घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मधुमक्खियों के झुंड ने लगभग 30 परीक्षार्थियों के डंक मार दिए। सूचना पर बूंदी प्रशासन ने तुरंत मेडिकल टीम बुलाई व परीक्षार्थियों का प्राथमिक उपचार कराया। सूचना पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने तत्काल परीक्षा केंद्र का दौरा किया एवं आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मधुमक्खियों के हमलें से परीक्षा प्रारंभ होने के लगभग 1 घंटे पश्चात परीक्षार्थी सोनिया गुर्जर की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां भर्ती कर इलाज शुरू किया। सूचना मिलने पर युवती के पिता हरिप्रकाश गुर्जर भी अस्पताल आए।

परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्‍त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में परीक्षा सुचारू एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा के सुचारू एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए प्रत्येक राजकीय केन्द्र पर एक व निजी परीक्षा केन्द्र पर 2 केन्द्र पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए। सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा के दौरान निरीक्षण हेतु 04 फ्लाईंग स्क्वायड दल गठित किये गए तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पर्याप्त पुलिस बल की नियुक्ति की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *