जलग्रहण यात्रा का सेवरों की ढाणी में किया स्वागत एवं सफल आयोजन सम्पन्न

ram

बालोतरा। भू-संसाधन एवं जलग्रहण प्रबंधन खण्ड, भारत सरकार एवं जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जल संग्रहण एवं भू-संरक्षण से उन्नति की ओर बढ़ते कदम थीम पर निर्धारित जलग्रहण यात्रा अंतर्गत पंचायत समिति सिणधरी की ग्राम पंचायत सेवरों की ढाणी में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ।

जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव के निर्देशानुसार जलग्रहण विकास विभाग के अधीक्षण अभियंता घनश्याम सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जलग्रहण यात्रा को लेकर 11 अप्रैल को ग्राम पंचायत सेवरों की ढाणी में प्रभात फेरी, साईकिल रैली, विद्यालय में जल की उपयोगिता पर निबंध प्रतियोगिता व जल से संबंधित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर जल संग्रहण एवं भू-संरक्षण का संदेश दिया गया। 12 अप्रैल को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेवरों की ढाणी में आयोजित कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि हनुमानराम, सामाजिक कार्यकर्ता मगाराम बेनीवाल, वार्डपंच शंकरलाल, पताराम सांई, तिलोक सुथार व पंचायत समिति सदस्या सुखीदेवी तथा विभाग के अधिशाषी अभियंता विवेक गुप्ता, सहायक अभियंता विवेकानन्द विद्यार्थी एवं कनिष्ठ अभियंता हेमंत कुमार व कुलदीप कुमार सहित ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम में 11 अप्रैल को आयोजित पोस्टर मेकिंग, दौड़-भाग प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिताओं में प्रथम से तृतीय तक स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं व जलग्रहण क्षेत्र में उत्कृष्ट कृषकों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में अतिथियों द्वारा पौधारोपण व श्रमदान किया गया। कार्यक्रम में माया जन विकास सेवा संस्थान, दौसा की टीम स्वरूप खान महाबार द्वारा नुकड़ नाटक द्वारा एवं लोकगीतों की प्रस्तुति के माध्यम से जल बचाने हेतु प्रेरित किया।

अधिशाषी अभियंता विवेक गुप्ता ने बताया कि जलग्रहण यात्रा का जल को बूंद-बूंद बचाने हेतु समस्त प्रदेश वासियों को प्रेरित करने हेतु भारत सरकार एवं जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग राजस्थान द्वारा सम्पूर्ण राजस्थान में आयोजन किया जा रहा हैं। मगाराम बेनीवाल ने कहा कि ग्रामीणों को जल को बचाने हेतु भरपुर प्रयास किये जाने चाहिए। अपने मरूस्थल में पानी की बहुत बड़ी दिक्कत है, जिसको जलग्रहण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना में जुड़कर जितना हो सके उतना जल का बचाव करना चाहिये। सेवरों की ढाणी सरपंच प्रतिनिधि हनुमानराम ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जलग्रहण क्षेत्र को जल के लिये आत्मनिर्भर बनाने हेतु माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफलतम योजना है।
जिसमें वर्षा जल का कैसे संरक्षण ओर संग्रहण किया जाये इस थीम पर कार्य संपादित करवाये जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत जलग्रहण विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत में टांका निर्माण कार्य, फार्म पॉण्ड निर्माण कार्य, चारागाह विकास कार्य इत्यादि कार्य करवाये हैं। जिसका ग्रामीणों को भरपुर फायदा मिल रहा हैं।

कार्यक्रम के अंत में विभागीय सहायक अभियंता विवेकानन्द विद्यार्थी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीणों को जल शपथ दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *