बहरोड़। गर्मियों की तपिश में जब इंसान भी बेहाल हो उठता है, तब बेजुबान परिंदों और जानवरों की प्यास की कल्पना ही मन को विचलित कर देती है। ऐसे में संतोष चेरिटेबल फाउंडेशन, बहरोड़ ने एक संवेदनशील पहल करते हुए ग्राम खड़खड़ा में परिंडे लगाकर इन बेजुबानों की प्यास बुझाने का जिम्मा उठाया है।
हर साल की तरह इस बार भी फाउंडेशन ने अपनी परंपरा को निभाते हुए गर्मी की शुरुआत में ही जगह-जगह पानी के परिंडे टांगे। संस्था की डायरेक्टर शिवानी शर्मा और अजय शर्मा की मौजूदगी में ग्राम के बड़े-बुजुर्गों ने भी इस नेक काम में सहभागिता निभाई।
फाउंडेशन का संदेश सीधा दिल को छूने वाला है—”गर्मी में प्यासे परिंदों और जानवरों की प्यास बुझाने का हमारा छोटा सा प्रयास!
एक पानी का कटोरा, एक जीवन की आस!”
यह कार्य न सिर्फ पर्यावरण के प्रति जागरूकता का प्रतीक है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं को भी एक नई दिशा देता है।



