बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान और नेशनल इंस्ट्टियूट ऑफ आयर्वेद, जयपुर के बीच समझौता

ram

उदयपुर। क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान (ZRTI) उदयपुर ने रेलकर्मियों के स्वास्थ्य क्षेत्र में योग, आहार एवं आयुर्वेदिक दवाईयों में शैक्षणिक एवं अकादमिक क्षेत्र में सहयोग हेतु नेशनल इंस्ट्टियूट ऑफ आयर्वेद, जयपुर के साथ समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान (ZRTI) उदयपुर में प्रशिक्षणार्थियों और रेलकर्मियों की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 11 अप्रैल 2025 को जय प्रकाश, प्राचार्य, क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान ने नेशनल इंस्ट्टियूट ऑफ आयर्वेद, जयपुर के साथ समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता पत्र (एमओयू) के अनुसार संस्थान में समय-समय पर नेशनल इंस्ट्टियूट ऑफ आयर्वेद के द्वारा आयुर्वेद, योग, आहार के बारे में सेमीनार एवं शिविर का आयोजन किए जाएंगे।
इस एमओयू से प्रशिक्षार्णियों को अकादमिक गतिविधियों के साथ-साथ आयुर्वेद विशेषज्ञ की सेवाएं, योग, उचित आहार एवं आयुर्वेद के प्रति जागरूकता बढे़गी। इस सुविधा के होने से रेलकर्मी आने कार्य एवं स्वास्थ्य में सही प्रकार से सामंजस्य रख सकेंगे और वर्तमान में भाग-दौड़ भरी दिनचर्या में एकाग्रता, क्षमता और सर्वांगीण विकास को बढ़ाने में सहायता मिलेगी।
क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान (ZRTI) उदयपुर में भारतीय रेलवे के विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे के रेल कर्मचारी प्रशिक्षण प्राप्त करते है। वर्तमान में क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान में 600 से अधिक रेल कर्मचारी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *