विकसित भारत और विकसित राजस्थान की दिशा में सभी को मिलकर सार्थक प्रयास करने हांेगे : झाबर सिंह खर्रा

ram

टोंक। नगरीय विकास एवं आवासन, स्वायत्त शासन विभाग के राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज़ादी की 100वीं वर्षगांठ पर विकसित भारत के सपने को साकार करने सभी लोगों का सहयोग आवश्यक है। ’विकसित भारत और विकसित राजस्थान’ की दिशा में सभी को मिलकर सार्थक प्रयास करने हांेगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में ’आपणों अग्रणी राजस्थान’ के संकल्प के साथ राज्य सरकार शहरी व ग्रामीण विकास, सड़क, शिक्षा व चिकित्सा, पेयजल बिजली के क्षेत्र में विकास कार्यों के नये आयाम स्थापित कर रही है। पेपर लीक पर लगाम लगने से युवाओं के परिवारों में खुशियां आई है।
खर्रा शुक्रवार को टोंक जिले की नगर पालिका निवाई में श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन प्रथम व द्वितीय के भव्य लोकार्पण समारोह में संबोधित कर रहे थे। नगरीय विकास मंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से निवाई नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने जनभावनाओं के अनुरूप कार्य किया है। इसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा। उन्हांेने कहा कि नगर पालिका निवाई द्वारा जो भी कार्य विभाग स्तर पर अप्रुवल के लिए भेजे गए है उन्हें भी शीघ्र ही स्वीकृति देकर विकास कार्य शुरू कराएं जाएंगे। खर्रा ने कहा कि हमारी सरकार ने पहले ही साल में राइजिंग राजस्थान के माध्यम से उद्यमियों के साथ 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू कर निवेश की आधारशीला रखी है। इनमें से 3 लाख करोड़ रुपये के निवेश पर कार्य शुरू हो गया है। राजस्थान की आर्थिक प्रगति में यह निवेश मील का पत्थर साबित होंगे।
समारोह में मौजूद जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं रखेगी। हमारी सरकार ने जनहित की घोषणाओं को धरातल पर उतारकर लोगों को राहत प्रदान की है। चौधरी ने कहा कि जल जीवन मिशन के कामों को शीघ्र पूरा करने के लिए विभाग द्वारा निरंतर हर जिले की प्रगति की मॉनिटरिंग की जा रही है। भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपखंड निवाई के ग्रामीण क्षेत्र के 88 गांवों में जल जीवन मिशन के काम के लिए 170 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए है। इसी माह में वर्क ऑर्डर देकर कार्य शुरू हो जाएंगे। साथ ही, पेयजल कार्यों के लिए शहरी क्षेत्र में 54 करोड़ एवं वनस्थली में 8 करोड़ के कामों की स्वीकृति दे दी गई है। चौधरी ने सामुदायिक भवन के निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे कम आय वर्ग वाले लोगों को अपने सामाजिक कार्यों को करने में सुगमता होगी तथा आर्थिक भार भी ज्यादा नहीं आएगा।
समारोह में निवाई-पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं, युवाओं, किसानों, गरीब एवं वंचित वर्ग के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि रामजल सेतु लिंक परियोजना से टोंक जिले को शुद्ध एवं पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा। इससे क्षेत्र में आर्थिक सृमद्धि आएगी। वर्मा ने विगत 15 माह में निवाई-पीपलू क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पेयजल के कामों के लिए जलदाय मंत्री से जो भी मांगा उन्होंने उसे पूरा किया। वर्मा ने कहा कि बजट घोषणाओं में निवाई सीएचसी को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया गया है, इसके लिए 10 बीघा भूमि चिन्हित कर ली गई है। शीघ्र ही काम शुरू कराया जाएगा। साथ ही, उनके विधायक कोष से 1 करोड़ 48 लाख रुपये क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के विकास कार्यों में खर्च किए जाएंगे। राज्य सरकार की ओर से 28 कक्षों के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये दिए गए है। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत में हाई मॉस्क लाइट स्वीकृत की है, ताकि रात्रि के समय गांवों में अंधेरा नहीं रहे। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थान जोधपुरिया जाने वाले सड़क मार्ग को चार लेन में बनाये जाने के प्रयास किए जाएंगे, ताकि आने वाले श्रृद्धालुओं को सड़क जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। समारोह में जिला प्रमुख सरोज बंसल, नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी एवं चंद्रवीर सिंह चौहान ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों के बारे में बताया। मंच संचालन कवि प्रदीप पंवार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *