दौसा। विधायक डी सी बैरवा ने धन्यवाद यात्रा के दौरान गुरुवार को नेहरू गार्डन में लोगों से मुलाक़ात की। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना। नेहरू गार्डन में हो रही अव्यवस्थाओं व गंदगी को देखकर संबंधित अधिकारियों से फोन पर वार्ता की और तुरंत समस्या का समाधान कराने के लिए दिशा निर्देश दिए। विधायक डीसी बैरवा ने विधायक आपके द्वार धन्यवाद यात्रा स्थानीय नेहरू गार्डन, भांकरी रोड, डोरिया कॉलोनी, वार्ड 44, 45, 46, बजरंग नगर वार्ड 2 में जाकर विधानसभा चुनाव में विजयी बनाने पर मतदाताओं का आभर जताया। लोगों ने नव निर्वाचित विधायक का जगह जगह स्वागत किया और अधूरे कार्य एवं अन्य समस्याऐं बताई। विधायक डीसी बैरवा ने कहा कि पानी, बिजली, रोड, नाला निर्माण जैसी समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारित करवा दिया जायेगा। जो अधूरे काम रह गये उनको भी पूरा करवाया जायेगा। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रुकमणी गुप्ता, मंडल अध्यक्ष शरद नागर, प्रधान बीना डीसी बैरवा, भगवती गुर्जर, लक्ष्मीनारायण मीणा, जगजीवन बैरवा, कैलाश गोठवाल, रनवीर गुर्जर, किशनलाल महावर, सियाराम सत्तावन, खैरातीलाल बैरवा, दुर्गाप्रसाद मीरवाल, अक्षय, रामेश्वर सिंगवाडा, प्रवक्ता मुकेश राणा आदि मौजूद रहे।

विधायक डीसी बैरवा की “धन्यवाद यात्रा” में जनता से सीधा संवाद, समस्याओं के त्वरित समाधान का दिया भरोसा
ram