पूर्व मुख्यमंत्री ने झालावाड़ में राज्य की प्रथम पिंक पीएचसी का किया शुभारंभ

ram

झालावाड़। पूर्व मुख्यमंत्री एवम झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र की विधायक मती वसुंधरा राजे एवम झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह द्वारा गुरुवार को खण्डिया में राज्य के प्रथम पिंक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया गया।इस दौरान उन्होंने सम्पूर्ण स्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद ख़ान ने बताया कि जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ की पहल पर पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिवस एवम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गत 8 मार्च को महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उक्त पिंक पीएचसी की नींव रखी गई जिसका आज पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा शुभारंभ किया गया।
उन्होंने बताया कि पिंक पीएचसी पर सम्पूर्ण स्टाफ महिला कार्मिकों को नियुक्त किया गया है। साथ ही यहां के फर्नीचर, पर्दे, परामर्श स्लिप, पेन सहित अन्य चिकित्सकीय संसाधन भी पिंक कलर में हैं। यहां महिला-पुरुष दोनों रोगियों का इलाज होता है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने महिला लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड एवम माँ वाउचर योजना के तहत सोनोग्राफी के कूपन भी वितरित किए।
इस मौक़े पर जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी, मनोहरथाना विधायक गोविन्द रानीपुरिया, डग विधायक कालूराम मेघवाल, अन्ता-बारां विधायक कंवरलाल मीणा, जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर शर्मा, पूर्व विधायक नरेंद्र नागर, प्रभारी छगन माहुर, नगर परिषद सभापति संजय शुक्ला, उप सभापति प्रदीप सिंह राजावत, जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा, झालरापाटन प्रधान भावना झाला, चंद्रमोहन धाभाई, झालावाड़ जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की निदेशक प्रमोद चारण सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *