सडक़ हादसे में दो महिलाओं की मौत, छ: व्यक्ति घायल, शादी से लौट रहे थे सभी

ram

टोंक। जिले में दतवास थाना क्षेत्र में कौथून-दौसा स्टेट हाई-वे पर हुए सडक़ हादसे में स्कॉर्पियों सवार 2 महिलाओं की मौत हो गई, वहीं 6 लोग घायल हो गए, घायलों को चाकसू में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर किया गया है। हादसे में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि स्कॉर्पियों किसी गाड़ी से टकराई है या फिर बेकाबू होकर पलटी है, वहीं मौके पर एकत्र हुए ग्रामीण यह कहते नजर आये कि बजरी से भरे डंपर ने स्कॉर्पियों को टक्कर मारने के बाद ड्राइवर डंपर लेकर भाग गया। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद जो तथ्य निकलकर आएंगे, उसी के अनुरूप कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दतवास थाना प्रभारी कालूराम ने बताया कि दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र के तलाव गांव के रहने वाले मुस्लिम परिवार के सदस्य बुधवार को स्कॉर्पियों में सवार होकर टोंक में रिश्तेदार के शादी समारोह में आए थे, जो शादी में शामिल होने के बाद बुधवार रात को गांव के लिए रवाना हो गए। इस दौरान करीब 11.30 बजे किसी व्यक्ति से पुलिस को सूचना दी कि कौथून.लालसोट हाई.वे पर तुर्किया मोड़ पर एक स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। गाड़ी सडक़ के नीचे पलटी खा कर पड़ी है। सूचना मिलने के बाद मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे जहां सभी घायलों को चाकसू अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के डॉक्टरों ने मुमताज बानो (42) पत्नी छुट्टन मोहम्मद पिनारा, अफरोज (25) पत्नी शाहरुख को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उनके शवों को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी में रखवा गए है। वहीं 6 घायलों को जिनमें शाहरुख (28) पुत्र रजाक मोहम्मद, मदीना बानो (30) पत्नी हकीम मोहम्मद, सेरिन (19) पुत्री हकीम मोहम्मद, अनवर हुसैन (55) पुत्र रजाक मोहम्मद, नसीम बानो (50) पत्नी अनवर हुसैन, मुस्कान (24) पुत्री अनवर हुसैन निवासी पिनारा गांव तलाव गांव थाना लालसोट जिला दौसा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *