जिला कलक्टर ने की जिला उद्योग एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ ली बैठक

ram

जैसलमेर। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन भीषण गर्मी, हीटवेव से बचाव एवं इस चुनौती से निपटने के लिए पूर्ण सतर्कता के साथ अलर्ट मोड पर कार्य कर रहा है। साथ ही उन्होंने सभी को हीट वेव को देखते हुए सतर्क एवं सावधान रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जीवन से बढ़कर कुछ नहीं है। साथ ही संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में हीट वेव से न केवल मनुष्य अपितु पशु-पक्षी भी प्रभावित न हों। इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां समय रहते तुरन्त प्रभाव से सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि हीट वेव प्रबंधन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिला कलक्टर सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में भीषण गर्मी के मौसम में हीट वेव व हीट स्ट्रोक से बचाव को लेकर जिला उद्योग व वाणिज्य एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि मौसम पूर्वानुमानों के अनुसार इस बार हीटवेव का दौर पूर्व वर्ष की भांति अधिक तीव्रता हो सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे में समय रहते आमजन, राहगीरों, मजदूरों, बेघर एवं घुमंतु लोगों को लू-तापघात से बचाने के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्य करने होंगे। उन्होंने विभिन्न संगठनों, समाजसेवी एवं भामाशाहों को इन कार्यों में जुटने का आह्वान किया। सभी संगठन प्रतिनिधियों ने इस सेवा कार्य के लिए प्रतिबद्धता दर्शाई।

गर्मी से बचाव के लिए विशेष कार्य योजना करें तैयार

इस दौरान जिला कलक्टर ने ग्रामीण विकास व पंचायती राज संस्थाओं को निर्देश दिए कि वे मनरेगा श्रमिकों के लिए दिन के समय अत्यधिक गर्मी से बचाव के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करें। साथ ही नरेगा कार्यस्थलों पर छाया-पानी, ओआरएस और जरूरी दवाईयों की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए भी गर्मी से बचाव के लिए काम के समय का शेड्यूल निर्धारित किया जाए। साथ ही उनके लिए भी कार्यस्थलों पर समयांतराल में विश्राम, छाया-पानी, ओआरएस और जरूरी दवाईयों की व्यवस्थान की जाए।

राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन पर की चर्चा

जिला कलक्टर सिंह ने हीट वेव को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से बिन्दुवार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय के साथ कार्य करते हुए सुनिश्चित करें कि जिले में हीटवेव के चलते किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *