चूरू। शिक्षा (विद्यालयी/संस्कृत) विभाग एवं पंचायती राज विभाग मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को जिले के राजगढ़ ब्लॉक के कांधरान गांव में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह में शिरकत की। इस दौरान पद्मभूषण देवेंद्र झाझड़िया, पूर्व विधायक नंदलाल पूनिया, सुमित्रा पूनिया, प्रधान विनोद देवी, कालरी सरपंच प्रमिला पूनिया, ओम सारस्वत, सुरेंद्र स्वामी सहित जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
कांधरान पहुंचने पर सीईओ श्वेता कोचर, सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़, डीईओ प्रारंभिक संतोष महर्षि तथा ग्रामीणों ने मंत्री दिलावर का स्वागत किया। मुख्य कार्यक्रम में मुंशीराम फोगाट, अर्जुनराम नीमड़, धमेर्ंद्र, करण सिंह, कमला जांगिड़, प्रसन्ना राव, सुमन, प्रियंका, मुकेश व मंजू मेघवाल सहित अन्य ने अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया।
इस अवसर पर मंत्री दिलावर ने कहा कि कांधरान का सद्भाव, समरसता व पर्यावरण के प्रति प्रेम संपूर्ण राजस्थान के लिए प्रेरणादायी है। यहां के लोगों के सामाजिक व धार्मिक कार्यों में भागीदारी और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए गए प्रयास सराहनीय है। पूरे गांव द्वारा एकजुट होकर मातृभूमि की सेवा व मानवता के अस्तित्व को बचाने के लिए लिया गया संकल्प एक बहुत बड़ी पहल है। इसी प्रकार से आशा है कि कांधरान गांव देश का सिरमौर गांव बनेगा।
उन्होंने कहा कि मानवता के अस्तित्व के लिए प्रकृति एवं पर्यावरण प्राथमिक आवश्यकता है। कांधरान के लोगों ने मानवता को बचाने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि यहां के सुपोषित भूमि अभियान से धरती की उर्वरकता में वृद्धि होगी। दिलावर ने कहा कि ग्राम पंचायत में एक लाख रुपए की राशि से बर्तन प्रदान किए जाएंगे, जिनका उपयोग विभिन्न धार्मिक, सामाजिक व सार्वजनिक कार्यों में किया जा सकेगा।
मंत्री दिलावर ने गांव के विकास के लिए एक करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति की घोषणा की, जिसे जिला परिषद एवं पंचायत समिति के माध्यम से क्रियान्वयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक करोड़ रुपए की विकास योजना के लिए श्री बालाजी ग्राम विकास समिति एवं ग्राम पंचायत मिलकर रूपरेखा निर्धारित करेगी। उन्होंने इस दौरान भामाशाह की सहयोग से विद्यालय के छात्र दीपक को 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि एवं राहुल को 5 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि, खिलाड़ी संदीप स्वामी को एक लाख रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान किए जाने की भी घोषणा की।
इस मौके पर पद्म भूषण देवेंद्र झाझड़िया ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे गांव ने प्रकृति प्रेम, सद्भाव एवं समरसता का परिचय दिया है। यहां के लोगों ने गांव को बचाने के लिए अपने घर छोटे कर लिए, यह हम सभी के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि हम राष्ट्र को आगे ले जाने के लिए किए जाने वाले प्रत्येक प्रयासों में सकारात्मक भागीदारी निभाएं और भारत को एक सुदृढ़ अर्थव्यवस्था के साथ विकसित भारत बनाने का संकल्प पूरा करें। मुंशीलाल फोगाट ने आभार जताया।



