एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट ने जैसे ही फ्लाइट की लैंडिंग कराई, उसके बाद पायलट की मौत हो गई। घटना नौ अप्रैल की है, जब पायलट फ्लाइट से उतरा तो उसकी जान चली गई। पायलट की उम्र 28 वर्ष बताई गई है। मौत से पहले ही उन्होंने नगर से दिल्ली की उड़ान को सुरक्षित रुप से ऑपरेट किया था।इस दौरान उनकी तबीयत अचानक से खराब हो गई। उन्हें कॉकपिट में उल्टियां हुई। पायलट का नाम अरमान बताया गया है। हाल ही में वो शादी के बंधन में बंधे थे। उड़ान भरने के दौरान उनकी तबीयत ठीक थी। फ्लाइट ऑपरेट करने के दौरान ही उन्हें उल्टी होने लगी।
इस घटना के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने भी बयान जारी किया है। इस बयान में कहा गया कि हमें एक मूल्यवान सहकर्मी की चिकित्सा स्थिति के कारण मृत्यु पर गहरा दुख है। इस गहन दुःख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “हम उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं, क्योंकि हम सभी इस भारी नुकसान से निपट रहे हैं।”प्रवक्ता ने कहा, “हम सभी संबंधित पक्षों से अनुरोध करते हैं कि वे इस समय गोपनीयता का सम्मान करें और अनावश्यक अटकलों से बचें, जबकि हम उचित प्रक्रिया में संबंधित अधिकारियों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”