वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा करदाताओं को जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन

ram

टोंक। वाणिज्यिक कर विभाग, टोंक की ओर से आईटीएमएस (ई-टैक्स ऑफिसर) पोर्टल की करदाताओं को जानकारी देने के लिए बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। वाणिज्यिक कर विभाग वृत्त टोंक की उपायुक्त रामघणी वैष्णव ने बताया कि यह कार्यशाला वाणिज्यिक कर विभाग एवं रीको क्षेत्र में स्थित वेजिटेबल ऑयल एसोसिएशन के सभागार में की गई।
उपायुक्त ने बताया कि वाणिज्यिक कर विभाग, राजस्थान का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित स्वकर निर्धारण का नवाचार हैं। जिसका उद्देश्य करदाता की टैक्स कम्प्लाएंस को आसान बनाना हैं। ई-टैक्स ऑफिसर मॉड्यूल द्वारा करदाताओं के रिटर्न, नोटिस, रिफंड, रिप्स, ई-वे बिल तथा मांग आदेश पत्र इत्यादि सूचनाएं समग्र रूप से एक मॉड्यूल पर उपलब्ध हो सकेंगी। इसी के साथ इस मॉड्यूल के द्वारा करदाता की टैक्स कम्प्लाएंस, रेटिंग का भी आंकलन हो सकेगा। समय-समय पर अलर्ट के माध्यम से करदाताओं को सतर्क किया जायेगा तथा ए.आई. चैट-बॉट के माध्यम से करदाता अपनी समस्याओं और शंकाओं का त्वरित समाधान प्राप्त कर सकेंगें। कार्यालय में ई-टैक्स ऑफिसर पोर्टल के संबंध में विभाग की ओर से सहायक आयुक्त योगेश कुमार जैन, अनिल कुमार सांवरिया, सोम पचौरी एवं कर सहायक प्रतीक शर्मा ने विस्तार से जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *