कोटा। केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से राज्य के श्रम विभाग के सहयोग से 17 अप्रेल तक प्लेटफार्म श्रमिकों के लिए एक विशेष पंजीकरण अभियान चलाया जाएगा। संयुक्त श्रम आयुक्त संकेत मोदी ने बताया कि सभी प्लेटफार्म श्रमिक जो जोमेटो, स्वीगी, ओला, उबर, रैपेडो, अमेजन, फिलिपकार्ट, ब्ंिलकिंट, ई-कार्ट, अर्बन कंपनी आदि में कार्यरत हैं, उन्हें ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन कराने के लिए आव्हान किया जा रहा है।
संयुक्त श्रम आयुक्त ने बताया कि जिला प्रषासन एवं श्रम विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पहला षिविर आयोजित किया गया जिसमें 35 श्रमिकों के पंजीयन हुए। आगामी शिविर 15 अप्रेल को कोटा मॉडल टाउन स्टोर, जैन मंदिर रोड, स्टेषन पर, 16 अप्रेल को रंगबाडी स्टोर, बेस मेंट ऑफ रजत सीटी गु्रप (पार्क व्यू बिल्डिंग) घटोत्कच्छ सर्किल, के पास, रंगबाडी तथा 17 अप्रेल को कुन्हाडी स्टोर, हरी हॉस्पिटल के पास, लैण्डमार्क सिटी, कुन्हाड़ी में आयोजित होगा।
पंजीयन की पात्रता
पंजीकरण के लिए श्रमिक की आयु 16 से 59 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हो। ईपीएफओ, ईएसआई का सदस्य नहीं होना चाहिए तथा आयकर दाता नहीं हो। अभियान में पंजीकरण के लिए प्लेटफार्म श्रमिकों को विशेष कैम्प में अपने आधार कार्ड, पैनकार्ड व आधारकार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के साथ उपस्थित होना होगा। पंजीकृत श्रमिक एवं उनके परिवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रूपये का वार्षिक स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।
गिग वर्कर्स के लिए विशेष पंजीकरण अभियान 17 अप्रेल तक
ram


