संयुक्त निदेशक के निर्देश पर पशु चिकित्सालय सिरस में पक्षियों के लिए बांधे परिंडे

ram

टोंक। जिले में हो रही गर्मी एवं हीट वेव को देखते हुए दाने-पानी से व्याकुल पक्षियों की पीड़ा को समझते हुए पशु चिकित्सालय सिरस के प्रभारी डॉ. शिवराज शर्मा आगे आएं। उन्होंने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. छोटू लाल बैरवा के निर्देश पर बुधवार को चिकित्सालय परिसर में परिंडे बांधे एवं उनमे पानी डालकर चिकित्सालय कार्मिकों को परिंडों की नियमित साफ-सफाई एवं प्रतिदिन दाना-पानी डालने के निर्देश दिए।
परिंडे बांधने के अवसर पर प्रभारी डॉ. शर्मा ने कहा कि भीषण गर्मी में बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था करना सबसे बड़ा धर्म व पुण्य का काम है। मनुष्य का कर्तव्य है कि वे अपने घरों के आँगन, छत एवं सार्वजनिक स्थानों पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए और उनमे प्रतिदिन दाना-पानी रखे। उन्होंने कहा कि हमारे छोटे-छोटे प्रयास ही भावी पीढ़ी ऐसे पुण्यकार्य करने के लिए प्रेरित होंगी। डॉ. शर्मा ने कहा कि दाने-पानी से भरे हुए परिंडे, पक्षियों की भूख-प्यास बुझाने में लाभदायक साबित होंगे। उन्होंने कहा कि बेजुबान पक्षी प्रकृति के दूत हैं। पक्षी पर्यावरण को बचाने का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि पशु-पक्षियों, पौधों और हरियाली का होना ही हमारे होने की शर्त है। जब तक इनका जीवन बचा रहेगा, तब तक ही हमारा भी अस्तित्व होगा। पशु-पक्षियों को दाना-पानी देने को अपनी आदत में शुमार कर लें अन्यथा मनुष्य के समक्ष भी दाने-पानी का संकट और विकराल हो जाएगा। प्रभारी डॉ. शर्मा ने कहा कि यह सेवा इसी प्रकार निरंतर चलती रहे इसके लिए चिकित्सालय के सभी कार्मिकों को अपने दायित्व के प्रति सजग रहना होगा।
मूक परिंदों के दाने-पानी की व्यवस्था के लिए हम सभी को आगे आना होगा-प्रशासक चौधरी
इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रशासक शिवजी राम चौधरी ने कहा कि गर्मी में जल को अमृत के समान माना जाता है। मनुष्य को प्यास लगती है, तो वो कहीं भी अपनी प्यास बुझा लेता है. लेकिन, बेजुबान परिंदो के लिए गर्मी से निजात पाना काफी मुश्किल होता है। उन्हांेने कहा कि इन मूक परिंदों को दाने-पानी की परेशानी नहीं हो इसलिए हम सभी को इस पूनित कार्य मंे आगे आना होगा। प्रशासक चौधरी ने कहा कि हम अपने थोड़े से प्रयास से घरों के आस-पास उड़ने वाले चिड़ियों की प्यास बुझाकर उन्हें राहत पहुंचा सकते है। इस अवसर पर सुरज्ञान गुर्जर, रूपनारायण प्रजापत, रामलाल सैन, दिलराज चौधरी, गोपाल मंडल, सौभाग मल खंगार समेत चिकित्सालय के विभिन्न कार्मिक एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *