-ज्यादा सौर ऊर्जा उत्पादन करने वाली पंचायतों को मिलेंगे एक करोड़
बालोतरा। सौर ऊर्जा में ग्रामीण क्षेत्र की सभागिता बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहन योजना से जोड़ने का निर्णय लिया है। पीएम सूर्य मुफ्त बिजली योजना के तहत पांच हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतें जो सौर ऊर्जा का सबसे अधिक उत्पादन करेगी, उन चयनित पंचायतों को केंद्र सरकार की ओर से एक करोड़ रुपए की सहायता दी जाएगी। इसके लिए हर जिले में एक-एक ग्राम का चयन आदर्श सोलर ग्राम के रूप में विकसित किया जायेगा।
जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल ने बताया कि योजना अंतर्गत बालोतरा जिले की ग्राम पंचायतों में से एक ग्राम पंचायत का चयन होना है। इसके लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व दो ग्राम पंचायतों के सरपंच, लीड बैंक मैनेजर सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को सदस्य के तौर पर शामिल किया जाएगा। योजना में आगामी छह महीने तक ग्राम पंचायतों में सोलर एनर्जी उत्पादन के लिए विभिन्न तरह की प्रतियोगिता कराई जाएगी। इसके बाद कमेटी सौर ऊर्जा के उत्पादन की ऑडिट कराएगी। इसमें टॉप रहने वाले राजस्व ग्राम के प्रस्ताव पुरस्कार राशि के लिए केन्द्र सरकार को भिजवाए जाएंगे।
गांवों में आएगी जागरुकता
उन्होने बताया कि इस योजना से सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा। पीएम सूर्यघर योजना को लेकर जोधपुर डिस्कॉम द्वारा आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। सौर ऊर्जा को लेकर शहरों के लोगों में काफी जागरूकता है। उपभोक्ताओं को सब्सिड़ी मिलने के बाद लोगों में रुझान बढ़ा है। अब ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को सोलर ऊर्जा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
लगेंगे सोलर पंप और स्ट्रीट लाइट
पीएम सूर्य मुफ्त बिजली योजना में आवेदन के लिए संबंधित ग्राम पंचायत अपने क्षेत्र के ग्रामीणों को जागरूक और प्रेरित करेगी। ग्रामीणों को योजना की जानकारी देकर इसके फायदे बताए जाएंगे। ग्रामीणों से सोलर प्लांट लगाने के लिए आवेदन कराए जाएंगे। लोग अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगा सकते हैं। इससे बनने वाली ऊर्जा को स्वयं इस्तेमाल करने के साथ दूसरे घरों को भी बिजली सप्लाई कर सकते हैं। इससे उनकी इनकम भी बढ़ेगी। योजना के तहत लाभ पाने वाले गांव में सोलर पंप, सोलर ऊर्जा प्लांट और स्ट्रीट लाइट आदि लगाई जाएगी।



