गोपाल जी महाराज का रथ यात्रा निकलने के दौरान दोपहर लगभग 3 बजे गोपाल जी मंदिर से रवाना हुआ। मेन बाजार से होते हुए जब रथ सीताराम जी मोहल्ले में मुड़ा तो वहां मौजूद सड़क पर कुछ सीढ़िया बनी हुई थी , जिनको नगर पालिका सफाई कर्मचारियों द्वारा थोड़ा तोड़ा गया।वहां मौजूद मकान मालिक सतीश मित्तल सराफ पुत्र सुभाष चंद सराफ अचानक प्रशासन को गाली गलौज करने लगा और रथ पर बैठे पत्रकार लवेश मित्तल को गाली गलौज देने लगा की तू तुड़वा रहा है सीढ़ियों को।ओर लाइसेंसी बंदूक से जान से मारने की धमकी दी।
फिर सतीश मित्तल सराफ ने अपने छोटे भाई मुकेश मित्तल सराफ मित्तल पुत्र सुभाष चंद को फोन किया और वह वहां आया और पत्रकार को गाली गलौज व नगर में नहीं रहने की धमकी दी।साथ में अनिल मित्तल उर्फ रिंकू पुत्र लखमी चंद व लखमी चंद पुत्र लालाराम मित्तल ने भी इनका साथ दिया ओर पत्रकार को धमकी दी।वहां मौजूद प्रशासन ने आपस में दोनों पक्ष को समझाया के मामले को शांत कराया।फिर बाजार में खुलेआम सतीश मित्तल सराफ वो अन्य इनके साथियों ने पत्रकार लवेश मित्तल का अपरहण करवाने जान से मारने की कई जगह बात कही।इस घटना से प्रशासन के कार्य में रुकावट हुई है और धार्मिक कार्य में कार्य करने से पत्रकार को मानहानि हुई है।फिलहाल इस मामले को लेकर पत्रकार लवेश मित्तल ने संबंधित पुलिस थाने पर तहरीर दे दी है।चार लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।