मास्को में ईरान रूस और चीन की बड़ी बैठक हो रही है। इस बैठक की टाइमिंग इसलिए भी हम हो जाती है क्योंकि आने वाले शनिवार को ओमान में अमेरिका और ईरान के बीच न्यूक्लियर डील को लेकर चर्चा होने वाली है। यह खबर जैसे ही सामने आई रूस और चीन एक्टिव मोड में नजर आए और फिर मास्को में यह बैठक आयोजित की गई। सरल शब्दों में कहीं तो इस बैठक में तीन बड़ी चीजों पर चर्चा होगी पहली कि न्यूक्लियर डील को लेकर ईरान का क्या रुख रहेगा? इसमें गौर करने वाली बात यह है कि यह सिर्फ ईरान का रुख नहीं रहेगा ।
बल्कि पुतिन और जिनपिंग दोनों ही मजबूती के साथ ईरान के साथ खड़े हुए हैं। मतलब साफ है कि न्यूक्लियर डील को लेकर ईरान का रुख क्या रहने वाला है, यह पूरा खाका इस मीटिंग में तैयार हो जाएगा। दूसरी बड़ी बात यह है कि अगर यह मीटिंग फेल हो जाती है और अमेरिका की तरफ से जिस तरह से बार बार कहा जा रहा है कि ईरान पर हमला कर दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में ईरान की तरफ से क्या जवाबी कार्रवाई की जाएगी। इस मीटिंग को ऐसे भी देख सकते हैं कि चीन और ईरान मिलकर यह तय करेंगे कि अमेरिका को कैसे जवाब दिया जाए। अगर अमेरिका के बी-2 बॉम्बर्स या इजरायल की तरफ से ईरान पर कोई अटैक किया जाता है तो इसका कैसे जवाब दिया जाए।

Trump हो या इजरायल हमला करके तो दिखाए, बमबारी की धमकी के बीच रूस-चीन और ईरान की बड़ी बैठक
ram