अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक

ram

कोटा। अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं से संबंधित विषयों पर विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने मथुराधीश मंदिर से संबंधित प्रस्ताव, स्वास्थ्य केंद्रों के क्रमोन्नयन, स्थानीय स्तर पर पेयजल व्यवस्था के लिए ट्यूबवेल एवं हैंडपंप की प्रगति, 5 हजार से अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में प्रस्तावित अटल पथ सहित विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा करते हुए अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा, आईसीडीएस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मानसून से पूर्व संबंधित विभागीय भवनों, पुलिया आदि की मरम्मत से संबंधित कार्यों के संभावित एस्टीमेट तैयार करें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे अन्य विभागों को विशेषज्ञ तकनीकी सहायता उपलब्ध कराएं ताकि प्रस्तावित कार्यों के लिए एस्टीमेट तैयार किया जा सके।
उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं से संबंधित समस्त कार्यों का संबंधित विभाग और अधिकारी नियमित फॉलोअप करें और घोषणाओं को शीघ्र धरातल पर उतारें। जिला कलक्टर ने विभागवार संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी विभाग परिवादों के निस्तारण में न्यूनतम समय लें ताकि आमजन को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन मुकेश चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग कृष्णा शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *