कर्नाटक में सत्तारुढ़ कांग्रेस के भीतर का आंतरिक विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। हम आपको बता दें कि राज्य के उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से इंकार कर दिया है। उनके समर्थकों का कहना है कि वह तभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ेंगे जब उन्हें मुख्यमंत्री पद मिलेगा। हम आपको बता दें कि शिवकुमार ने अपने इस्तीफे की बढ़ती मांग के बीच पिछले सप्ताह दिल्ली का दौरा कर पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और अपनी महत्वाकांक्षाओं से उन्हें अवगत कराया। बताया जा रहा है कि आलाकमान इस बात पर सहमत हो गया है कि शिवकुमार अभी पद नहीं छोड़ेंगे।
खास बात यह है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी गत सप्ताह दिल्ली का दौरा किया था और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से कथित तौर पर कहा था कि ‘एक व्यक्ति, एक पद’ सिद्धांत का पालन नहीं होने से सही संदेश नहीं जा रहा है। लेकिन कर्नाटक में चल रहे सत्ता संघर्ष का यह राउंड जीतने में शिवकुमार सफल रहे।दरअसल कर्नाटक में स्थानीय निकाय चुनाव नजदीक आने के साथ ही मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के नेतृत्व वाला प्रतिद्वंद्वी गुट मांग कर रहा है कि शिवकुमार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दें। यदि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर सिद्धारमैया का कोई करीबी आ जायेगा तो उनके गुट के लोगों को अधिक टिकट मिल पाएंगे जिससे पार्टी के भीतर उनकी ताकत में इजाफा होगा। लेकिन यह बात शिवकुमार भलीभांति समझ रहे हैं और वह अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने की राह में कोई बाधा नहीं खड़ी करना चाहते।