केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल चूरू आए, जनप्रतिनिधियों व आमजन से हुए रूबरू

ram

चूरू। केन्द्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल रविवार को चूरू आए। इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से मुलाकात की और क्षेत्रीय गतिविधियों की जानकारी लेते हुए संवाद किया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से देश चहुंमुखी विकास और प्रगति पथ पर अग्रसर है। हम सभी यहां स्थानीय स्तर पर सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक करें ताकि अधिकाधिक लोगों को योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत का संकल्प हमारी जिम्मेदारी है। हम समाज – परिवेश के सभी पहलुओं पर सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योग दें।

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने गतिविधियों से अवगत करवाया।
इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण, चूरू प्रधान दीपचंद राहड़, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, फतेहचंद सोती, ओम सारस्वत, नौरंग वर्मा, सुरेश सारस्वत, सुशील लाटा, दौलत तंवर, नरेंद्र काछवाल, नरेंद्र सैनी, दीनदयाल सैनी, भास्कर शर्मा, सीपी शर्मा, मनोज कुमार, धर्मेंद्र राकसिया, आकाश सैनी, ओमप्रकाश, मुदित, रामस्वरूप सहित जनप्रतिनिधि व आमजन ने केंद्रीय मंत्री मेघवाल का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *