उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी पहुंची जमवारामगढ़, कुलदेवी जमवाय माता के दर्शन कर लगाई धोक

ram

जमवारामगढ़। राजस्थान सरकार में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी नवसंवत्सर हिंदू नववर्ष पर चैत्र नवरात्रि को जमवारामगढ़ पहुंची। जमवारामगढ़ पहुंचने पर विधायक महेंद्रपाल मीणा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का भव्य स्वागत किया। जमवारामगढ़ से विधायक महेंद्र पाल मीणा के साथ दीया कुमारी रामगढ़ बांध के समीप विश्व प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक जमवाय माता मंदिर पहुंची। दीया कुमारी ने अपनी कुलदेवी जमवाय माता के दर्शन किए और पूजा अर्चना कर लगाई धोक, प्रदेश में अमन-चैन एवं खुशहाली की मंगल कामना की। जमवाय माता मंदिर पहुंचने पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को जमवाय माता मंदिर के पुजारियों ने जमवाय माता की चुनरी और प्रतिमा भेंट कर अभिनन्दन किया। जमवाय माता मंदिर जमवारामगढ़ बांध के समीप स्थित है,उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की कुलदेवी है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अधिकारियों को जमवाय माता मंदिर के विकास में श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ख्याल रखने के निर्देश दिए। दिया कुमारी करीब एक घंटे तक मंदिर में रूकी रही। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का जमवारामगढ़ पहुंचने पर जमवारामगढ़ विधायक महेंद्रपाल मीणा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया कुमारी का भव्य स्वागत किया। विधायक महेंद्रपाल मीणा ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को जमवारामगढ़ बांध सहित क्षेत्र की अन्य मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया तथा जमवारामगढ़ क्षेत्र को ऐतिहासिक बजट देने पर आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *