मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में अब 9 रोगों के 132 नए पैकेज शामिल

ram

बालोतरा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वाकाराम चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष आयुष्मान आरोग्य योजना ‘मां’ में पहली बार आयुर्वेद सेवाओं को शामिल किया है। आयुर्वेद चिकित्सालय में भर्ती होकर मरीज उन पैकेज के तहत उपचार भी करवा सकेंगे। साथ ही रोबोटिक सर्जरी के साथ 9 बीमारियों के 132 नए पैकेज इस योजना में जोड़ दिए गए है। कोरोना के बाद आयुर्वेद के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है। एलोपैथिक के साथ आयुर्वेद अस्पतालों में अब 20 पैकेज में आयुर्वेद के तहत उपचार हो सकेगा। इतना ही नहीं अति आधुनिक सेवाओं के तहत सरकारी स्तर पर रोबोटिक सर्जरी के 39 पैकेज को योजना में जोड़ा गया है। हालांकि यह सर्जरी अभी केवल जयपुर के एसएमएस अस्पताल में होगी। प्रदेश के किसी अन्य मेडिकल कॉलेज में मरीज इसका लाभ नहीं ले सकेंगे।

पांच से अधिक बैड वाले अस्पताल में मिलेगा लाभ
योजना में आयुष पद्धति में उपचार के लिए आयुर्वेद विभाग के अधीन आने वाले पांच व पांच से अधिक बैड वाले राजकीय अस्पतालों को योजना का लाभ लिया जा सकेगा। आयुर्वेद में अभी यह तय नहीं है कि योजना के तहत जो पैकेज दिए गए है उनका लाभ कहां और कैसे दिया जाएगा। उसे लेकर प्रक्रिया चल रही है।

रोबोटिक सर्जरी से होगा उपचार
रोबोटिक सर्जरी एक उन्नत शल्य चिकित्सा तकनीक है। जिसमें सर्जरी को अधिक सटीकता, नियंत्रण और लचीलेपन के साथ करने के लिए रोबोटिक सिस्टम का उपयोग किया जाता है। यह ओपन सर्जरी और लेप्रोस्कोपिक की तुलना में बेहतर है। इस सर्जरी से मरीज के शरीर के किसी भी जटिल हिस्से में आसानी से सर्जरी की जा सकती है। इस प्रक्रिया में मरीज को दर्द और ब्लीडिंग नहीं होती। सर्जरी में समय भी कम लगता है। सर्जरी की सफलता दर ज्यादा होती है। मरीज को जल्द अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है। रोबोटिक सर्जरी के जरिए प्रोस्टेट कैंसर, मूत्राशय कैंसर, कैंसर ट्यूमर, कोलोरेक्टल सर्जरी, बेरिएट्रिक सर्जरी, हर्निया, एक्लेजिया कार्डिया समेत अन्य बीमारियों का उपचार किया जाता है।

‘मां’ योजना में शामिल किए नए पैकेज
ये पैकेज किए शामिल
5 पैकेज – वृद्धावस्था देखभाल या जेरिएट्रिक केयर
2 पैकेज – किशोरों के लिए मानसिक स्वास्थ्य
14 पैकेज – ओरेल कैंसर (होठ, जीभ, मुंह के अंदरुनी हिस्से)
15 पैकेज – दिव्यांग लोगों के लिए
20 पैकेज – आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सेवाओं के
39 पैकेज – रोबोटिक सर्जरी के
7 पैकेज – न्यूरो सर्जरी के
3 पैकेज – प्लास्टिक सर्जरी एंड स्कीन ट्रांसप्लांट सर्जरी
27 पैकेज – कार्डिक वस्कूलर सर्जरी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वाकाराम चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना ‘मां’ में नए रोगों को शामिल करने से मरीजों को बेहतर उपचार की सुविधा मिल सकेगी। इसमें कई ऐसी बीमारियां है, जिनका उपचार अब मरीज आसानी से करवा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *