रायपुर। छत्तीसगढ़ दौरै पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दंतेवाड़ा में कहा कि अगले चैत्र नवरात्रि तक लाल आतंक खत्म हो जाएगा। बस्तर से नक्सलवाद खत्म होने के कगार पर है। उन्होंने नक्सलियों से अपील है कि वो सरेंडर करें। इसके साथ ही नक्सलियों को सरेंडर कराकर गांवों को नक्सल मुक्त बनाइए। ऐसा करने पर हर गांव को एक करोड़ मिलेगा।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचने के बाद आज सुबह दंतेवाड़ा पहुंचे। यहां दंतेश्वरी मंदिर में माता के दर्शन के बाद बस्तर पंडुम के समापन समारोह में गृहमंत्री शामिल हुए। इसके बाद समारोह में गृहमंत्री अमित शाह ने लोक कलाकारों का सम्मान किया। इसके बाद सभा को संबोधित किया। इससे पहले मंच पर पहुंचने पर सीएम साय ने उन्हें गौर मुकुट पहनाकर स्वागत किया। साथ ही कोंडागांव का प्रसिद्ध ढोकरा आर्ट भी भेंट किया।
चैत्र नवरात्रि तक लाल आतंक खत्म
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं दंतेश्वरी मां का अशीर्वाद लेकर आया हूं कि अगले साल चैत्र नवरात्रि तक बस्तर से लाल आतंक समाप्त हो जाएगा। पूरा बस्तर लाल आतंक से मुक्त होने की कगार पर हैं। उन्होंने प्रवीणचंद्र भंजदेव को याद किया। कहा कि भंजदेव ने बस्तर में जल जंगल जमीन के लिए लड़ाई लड़ी। ये कांग्रेस के आकाओं को सहन नहीं हुई।
मैं विनती करने आया हूं-शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सली भाईयों से विनती करने आया हूं आप हथियार डाले, कोई भी नक्सली मारा जाता हैं मुझे दुख होता है। पीएम मोदी चाहते हैं कि बस्तर का विकास हो। यह तभी संभव होगा जब आप हिंसा छोड़कर शांति का रास्ता आपनाएंगे, तभी बस्तर का विकास होगा। हम चाहते हैं कि हर गांव में दवाखाना हो, स्कूल हो, हरके के घर में 7 किलो चावल हो आधार कार्ड राशन कार्ड हो, स्वास्थ्य का बीमा हो। ये तभी हो सकता है तब बस्तर का युवा ये सोचे कि बस्तर नक्सल मुक्त हो।
नक्सल ऑपरेशन की हाई लेवल मीटिंग
शनिवार को रायपुर के होटल मेफेयर में शाम 5 बजे से होने वाली एंटी नक्सल ऑपरेशन की हाई लेवल मीटिंग में गृह विभाग के अधिकारी अमित शाह के सामने नक्सलवाद के खात्मे का प्रजेंटेशन देंगे। नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सरकार ने अब तक क्या किया और आगे क्या करने का प्लान बनाया है, इसका ब्योरा अमित शाह को दिया जाएगा। बता दें कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद के खात्मे की डेडलाइन है।