दौसा। रोटरी क्लब दौसा द्वारा रोटरी फ्रेंडशिप एक्सचेंज कार्यक्रम के अंतर्गत रोटरी क्लब मेक्सिको के प्रतिनिधिमंडल के स्वागत एवं सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन पिंकी होटल में किया गया। इस मौके पर दोनों देशों के बीच सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वैश्विक मित्रता को प्रोत्साहन देना और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में एकजुट होकर कार्य करने के अवसर तलाशना रहा। मंच से वक्ताओं ने कहा कि रोटरी क्लब का यह प्रयास विश्व के विभिन्न कोनों से जुड़ाव और परस्पर सीखने की भावना को बढ़ावा देता है।
समारोह में आए प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवियों, गणमान्य नागरिकों और क्लब के वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया।
इस दौरान महेश साकूनियॉ, कपिल राजोरिया, डॉ. केसी शर्मा, नवल खंडेलवाल, हितेश गुप्ता, जितेंद्र मित्तल, मनीष गुप्ता, पीयूष खंडेलवाल, प्रीतिपाल सिंह, पुनीत खंडेलवाल, चेतन, अंकित जैन, डॉ. सीएल मीना, मनोज नाटानी सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे। रोटरी क्लब दौसा की ओर से सभी अतिथियों व सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।
अगर आप चाहें तो इसमें तस्वीरों के लिए कैप्शन या सोशल मीडिया पोस्ट का ड्राफ्ट भी तैयार कर सकता हूं।