अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) में रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर अधिकारी और कर्मचारी शुक्रवार को दूसरे दिन भी पेन डाउन हड़ताल पर रहे। कार्मिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो 7 अप्रैल से सामूहिक अवकाश और अनशन किया जाएगा।
संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष दयाकर शर्मा और मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रवीण मीणा ने बताया कि आयोग में सरकार के निर्देशानुसार परीक्षाएं, परिणाम, इंटरव्यू, डीपीसी और अन्य कार्य लगातार जारी हैं। लेकिन आयोग के विभिन्न कैडर में नए पदों के सृजन को लेकर लंबे समय से पत्राचार के बावजूद सरकार और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
उन्होंने बताया कि बीते दिनों काली पट्टी बांधकर विरोध जताया गया था। अब आंदोलन के दूसरे चरण में दो दिवसीय पेन डाउन हड़ताल की गई है। इस दौरान परीक्षा, इंटरव्यू और अन्य सामान्य कामकाज प्रभावित हुए हैं।
कर्मचारियों का कहना है कि यदि उनकी मांगों की अनदेखी जारी रही तो सोमवार से सभी कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे और जरूरत पड़ी तो अनशन का रास्ता भी अपनाया जाएगा।