कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने स्टेप बाई स्टेप स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत

ram

सवाई माधोपुर। जिला मुख्यालय के दशहरा मैदान सवाई माधोपुर स्थित स्टेप बाय स्टेप स्कूल में वर्तमान विधायक एवं केबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा पधारे
सर्वप्रथम माननीय मंत्री महोदय ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया
तत्पशाचात विद्यालय की बेटियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और संस्था निदेशक अरविंद कुमार सिंहल विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों तिलक माला और साफा बंधवाकर माननीय मंत्री महोदय का अभिनंदन किया।
डॉक्टर साहब ने विद्यालय के बच्चों की प्रार्थना को देखा एवं सुना एवं प्रार्थना की प्रशंसा की तथा बच्चों की तल्लीनता द्वारा व पूरे मन से की गई प्रार्थना को श्रेष्ठ प्रार्थना बताया। और कहा कि इस प्रार्थना और अनुशासन को देख कर लग रहा है कि यहा विद्यालय नामानुसार बहुत अच्छी शिक्षा प्रदान की जा रही है
उन्होंने कहा कि वर्तमान में बच्चों में अच्छे संस्कार की कमी है इसलिए आप सभी बच्चों को अपने माता पिता और गुरु के रोज चरण वंदन करना चाहिए
इनके चरण स्पर्श से आप जो स्थान प्राप्त करना चाहेंगे वो आप प्राप्त कर लेंगे
उन्होंने कहा कि आप सभी बच्चे आने वाले भारत का भविष्य हो
इसी तरह उन्होंने स्टेप बाय स्टेप विद्यालय की बालिकाओं द्वारा राजस्थान दिवस पर किए गए कार्यक्रम जैसलमेर…….. की सराहना की तथा कार्यक्रम को सभी कार्यक्रमों से श्रेष्ठ बताया।डॉक्टर साहब ने स्टेप बाय स्टेप विद्यालय के लिए एक स्थल आवंटित करवाने के लिए कहा है भवन में आवश्यकता अनुसार जो भी निर्माण करवाना है उसके लिए राज्य सरकार से जमीन आवंटित करवाने के लिए प्रस्ताव दिया
अंत में विद्यालय प्रधानाध्यापक संध्या सिंहल ने माननीय मंत्री महोदय एवं पधारे हुए सभी अतिथियों को अल्पाहार करवाकर प्रतीक चिह्न भेंट किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *