बारां जिला स्थापना दिवस महोत्सव कार्यक्रम भव्यता के साथ होगा आयोजित

ram

बारां। बारां जिले का स्थापना दिवस महोत्सव इस वर्ष 8 अप्रैल से 10 अप्रैल तक विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। तीन दिवसीय आयोजन में महिलाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, वहीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, खेल प्रतियोगिताओं और ध्यान योग शिविर जैसे आयोजन भी आकर्षण का केंद्र होंगे।
8 अप्रैल – महिलाओं के लिए प्रतियोगिताएं और संगीतमय संध्या
महोत्सव की शुरुआत 8 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से संस्था धर्मादा, बारां में महिलाओं के लिए मिस एंड मिसेज बारां, मेहंदी मांडना, रंगोली प्रतियोगिता सहित विभिन्न स्टॉल्स के साथ की जाएगी। इसके पश्चात शाम 6 बजे सहज संगीतमय संध्या का आयोजन होगा, जिसमें मुख्य आकर्षण उत्तराखंड, ऋषिकेश से पधारे भजन गायक राजेश यूनिवर्स रहेंगे।
9 अप्रैल – खेलकूद, शोभायात्रा और आतिशबाजी
9 अप्रैल की सुबह 7 बजे खेल संकुल, बारां में महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिता होगी। दोपहर 2 बजे वरिष्ठजनों के लिए साफा बंधन, कविता पाठ आदि प्रतियोगिताएं प्यारेराम जी के मंदिर परिसर में आयोजित होंगी। इसके बाद दोपहर 3 बजे से भव्य शोभायात्रा, कलश यात्रा एवं बॉडी बिल्डिंग प्रदर्शन निकाला जाएगा, जो संस्था धर्मादा चौराहा होते हुए राम स्टेडियम में समापन होगा। शोभायात्रा की समाप्ति के बाद स्काई लैंप और भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा।
10 अप्रैल – ध्यान योग शिविर, दंगल व सांस्कृतिक संध्या
भजन गायक प्रकाश माली होंगे आकर्षण का केन्द्र
महोत्सव के तीसरे दिन 10 अप्रैल को सुबह 6 बजे पब्लिक पार्क, कोटा रोड बारां में ध्यानयोग शिविर आयोजित होगा, जबकि सुबह 8ः30 बजे जी मंदिर में महाआरती होगी। प्रातः 10 बजे बंकट व्यायामशाला में पारंपरिक दंगल कुश्ती मुकाबले होंगे। दोपहर 12 बजे संस्था धर्मादा ऊपर के हॉल में 3 से 12 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
शाम 6ः30 बजे राम स्टेडियम में मलखम प्रदर्शन, 7 बजे इलेक्ट्रिक फायर शो और 7ः30 बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय विख्यात गायक प्रकाश माली अपनी मनमोहक आवाज से भजनों की श्रृंखला जिले वासियों के लिए पेश करेंगे। यह कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा।
जिला कलक्टर ने आमजन से की अपील
जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने आज महोत्सव के पोस्टर का विमोचन कर कार्यकर्मों की तैयारियों को अंतिम रुप प्रदान किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने सभी बारां वासियों से अधिक से अधिक संख्या में सभी कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि हम सभी मिलकर जिले की एकता, सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक महत्व को प्रदर्शित करने वाले इस अवसर के गवाह बने। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय आयोजन का उद्देश्य बारां की विकास यात्रा में मील का पत्थर स्थापित कर इस क्षण को यादगार बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *