बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान, विद्यार्थियों ने ली शपथ

ram

चित्तौड़गढ़। जिले में बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथा की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर महोदय के निर्देशानुसार व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अक्षय तृतीया और पीपल पूर्णिमा जैसे पर्वों पर होने वाले बाल विवाहों को रोकने के उद्देश्य से बाल अधिकारिता विभाग एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की टीम ने राजकीय नर्सिंग सेंटर, सांवलियाजी राजकीय जिला सामान्य चिकित्सालय परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम में नर्सिंग सेंटर के सभी विद्यार्थियों को बाल अधिकारों, बाल विवाह की हानियों, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही, विद्यार्थियों को बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई गई और बाल विवाह से संबंधित किसी भी घटना की शिकायत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन के कोऑर्डिनेटर नवीन किशोर काकडदा, काउंसलर करण जीनवाल, टीम सुपरवाइजर राहुल सिंह, टीम मेंबर ईरफान मो. शोरगर एवं पारस पूर्विया उपस्थित रहे। इसके अलावा, राजकीय नर्सिंग सेंटर के प्रिंसिपल राकेश जीनगर, श्रुति शर्मा, एवं गायत्री सेवा संस्थान से अब्दुल वाहिद भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *