मानसिक विमंदित व्यक्ति को सकुशल पहुंचाया घर

ram

बून्दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सरिता मीणा को 2 अप्रैल को न्यायालय परिसर बून्दी में एक मानसिक विमन्दित व्यक्ति के लावारिस अवस्था में पाये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी।
इस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव के निर्देशानुसार चीफ लीगल एड डिफेंस कांउन्सिल महेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा मानसिक विमन्दित व्यक्ति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई। मानसिक विमन्दित व्यक्ति का नाम सुरेश आत्मज किशनचंद निवासी जामनगर (गुजरात) होना पाया गया। मानसिक विमन्दित व्यक्ति को कोई अज्ञात ट्रक चालक रेल्वे स्टेशन बून्दी के सामने छोड़कर चला गया था। लीगल एड डिफेंस कांउन्सिल हर्षवर्धन सिंह के माध्यम से सुरेश को कोतवाली थाने भिजवाया गया। कोतवाली थानाधिकारी द्वारा आवश्यक जांच उपरान्त सिंधी समाज के प्रतिनिधि मंगूमल टेकवानी के माध्यम से मानसिक विमन्दित व्यक्ति को सकुशल अपने गृह निवास जामनगर (गुजरात) भिजवाया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने आमजन से अपील कि है कि यदि कोई भी मानसिक विमन्दित व्यक्ति उन्हें लावारिस अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दे तो नालसा को व विधिक सेवा योजना के अन्तर्गत गठित यूनिट के सदस्यगणों एवं नालसा हेल्पलाईन नम्बर 15100 पर सूचित करें ताकि समय पर मानसिक विमन्दित व्यक्ति को आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाई जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *