जिला कलक्टर यादव की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न

ram

बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव द्वारा पंचायत समिति के पुर्नगठन, फार्मर रजिस्ट्री शिविर की प्रगति, गिरदावरी, पेयजल, सर्तकता, जनसुनवाई एवं संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों तथा राजस्व से जुड़े कार्याे पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।
बैठक में प्रमुख रूप से बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के तहत भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों, पूर्व बजट घोषणाओं के तहत भूमि आवंटन के लंबित मामलों, फार्मर रजिस्ट्री अभियान की प्रगति, सीमा ज्ञान से संबंधित लंबित मामलों पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा, नगर पालिका वार्डों और ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन सहित अन्य राजस्व से जुड़े मुद्दों पर भी विचार किया गया।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने नगर पालिकाओं के परिसीमन/पुनर्गठन के प्रारूप प्रकाशन, आपत्तियां एवं निस्तारण को लेकर भी आवश्यक चर्चा करते हुए निर्देश दिये कि ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन करते समय राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडो का विशेष ध्यान रखें। उन्ही ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव बनाये जो इन मापदंडों पर खरी उतर रही हो। उन्होंने कहा कि ई-फाइलों के समयबद्ध निस्तारण करें एवं अपने अधीनस्थ व विभागीय कार्यालयों के समय-समय पर निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करें ताकि नागरिकों को समय पर न्याय मिल सके।
जिला कलक्टर यादव ने जिले में आयोजित फॉर्मर रजिस्ट्री शिविरों की समीक्षा कर प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले में अब तक आयोजित 552 फॉर्मर रजिस्ट्री शिविरों के माध्यम से 78 प्रतिशत किसानों को लाभान्वित किया। जिसमें सर्वाधिक समदड़ी तहसील द्वारा 96 प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किया गया। उन्होने पीएम किसान सम्मान निधि में पंजीकृत किसानों के साथ ही अन्य किसानों को भी जोड़ते हुए फॉर्मर रजिस्ट्री कराने के लिए निर्देशित किया, ताकि किसानों को योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल सके।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी ने राजस्व से जुड़े प्रकरणों, राजस्व न्यायालय के लंबित व निस्तारण प्रकरणों, बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए अपेक्षित भूमि आवंटन प्रस्तावों की बिन्दुवार जानकारी ली। उन्होने संबंधित उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ये रहे उपस्थित
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी, समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विधि सहायक पूनमाराम, कार्यालय अधीक्षक पुरुषोत्तम पंवार समेत प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *