जिला कलक्‍टर ने किया शहर में संचालित विकास कार्यों का निरीक्षण, पेच वर्क में गुणवत्ता नहीं मिलने पर संवेदक का भुगतान रोकने के निर्देश

ram

बूंदी। जिला कलक्‍टर अक्षय गोदारा ने बुधवार को शहर में संचालित सीवरेज, जैतसागर नाला निर्माण, खेल संकुल के मल्‍टी परपज हॉल, नवल सागर झील पर पर्यटन विकास आदि कार्यो की प्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने और निर्धारित समयावधि में कार्यों को पूरा करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पेचवर्क में गुणवत्ता नहीं, भुगतान रोकने के निर्देश

जिला कलक्‍टर ने चित्तौड़ रोड़ चौराहे और सिलोर रोड़ क्षेत्र में सीवरेज कार्य के बाद किए जा रहे सड़कों के पेच वर्क में गुणवत्ता नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सड़क के पेच वर्क में खानापूर्ति नहीं की जाए और निर्धारित मापदण्‍डों के अनुसार गुणवत्‍ता के साथ कार्य करवाया जाए। उन्होंने नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि सड़क रिपेयर के कार्य की गुणवत्ता में सुधार करते हुए सड़क को दुरुस्त किया जाए। साथ ही कार्य करवाने वाले संवेदक का भुगतान रोकने की कार्यवाही की जाए।

इस दौरान नगर परिषद के अधिशासी अभियंता धर्मेन्‍द्र मीणा ने बताया कि शहर में अमृत 2.0 परियोजना का 95 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है। उन्‍होंने बताया कि शहर में सीवरेज कार्यों के तहत 1550 में से 1170 कनेक्शन करवाए जा चुके है। मेन होल के 1050 में से 1025 का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा सीवर लाइन बिछाने 23.20 किलोमीटर में से अब तक 22.8 किलोमीटर तक बिछाई जा चुकी है।जिप लाइन को हटाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करवाई जा रही है।

जैतसागर नाले का 26 प्रतिशत कार्य पूरा, अब दिन-रात शुरू होगा काम

जैतसागर नाले के निर्माण की प्रगति देखने के बाद जिला कलक्‍टर ने अधिकारियों से कहा कि कार्य में कम से कम 150 श्रमिक नियोजित किए जाएं और मशीनरी की संख्या बढ़ाई जाए। इसके अलावा नैनवां रोड़ और इम्‍मानुएल स्‍कूल क्षेत्र में भी टीम और मशीनरी लगाकर शीघ्र काम शुरू किया जाए। उन्‍होंने कहा कि नाला निर्माण की प्रगति बढ़ाने के लिए अधिक टीमें और मशीनरी लगाकर दिन-रात कार्य शुरू किया जाए, ताकि कार्य शीघ्र पूरा किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान आरयूआईडीपी की अधिशासी अभियंता सोनम शर्मा ने जिला कलक्‍टर को बताया कि जैतसागर नाले का अब तक 26 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। नाले पर हो रहा अतिक्रमण लगभग हटा दिया गया है। इससे आने वाले दिनों में काम में और तेजी लाई जा सकेगी। मीरा गेट वाले क्षेत्र में दीवार खड़ी करने का काम पूरा कर लिया गया है।

नवल सागर झील में स्थापित होगा म्यूजिकल फाउंटेन एवं वाटर स्‍क्रीन मल्‍टीमीडिया

जिला कलक्टर ने नवल सागर झील पर पर्यटन विकास के लिए करवाए जा रहे म्यूजिकल फाउंटेन एवं वाटर स्‍क्रीन मल्‍टीमीडिया की स्थापना के कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने यहां दर्शक दीर्घा के लिए चिह्नित जगह को समतल कराने और कुर्सियां लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जिप लाइन को शिफ्ट करने की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू की जावें।
इस दौरान पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी ने बताया कि फव्वारे को बनाने का कार्य प्रगति पर है, इसके बाद इस फव्वारे को नवल सागर झील में स्थापित किया जाएगा। भारत सरकार के भारतीय पर्यटन विकास निगम के माध्‍यम से यह कार्य करवाया जा रहा है। फाउंटेन बनाने का कार्य प्रगति पर है।

खेल संकुल में मल्टीपरपज हॉल के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्‍टर ने हॉल में सिंथेटिक फर्श बिछाने और विद्युत कनेक्‍शन संबंधी कार्यों की जानकारी ली और कहा कि यह कार्य मई महीने तक पूरा कर लिया जाए। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्‍टर ने जिला चिकित्सालय में करवाए जा रहे निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान नगर परिषद आयुक्त संतलाल मक्कड़, प्रमुख चिकित्‍सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर विजय, जिला खेल अधिकारी हर्षवर्धन, प्रशिक्षक सुरेंद्र सिंह सोलंकी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *