गर्मी के मौसम में आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था समय पर करें सुनिश्चित : जिला कलक्टर

ram

बारां। आगामी गर्मी के मौसम के मद्देनजर जिले वासियों को मौसमी बीमारियों और पेयजल की समस्या से प्रभावी रूप से निपटने के लिए जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को सजगता और संवेदनशीलता के साथ अपने कार्यों को करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर की अध्यक्षता में मंगलवार को मिनी सचिवालय सभागार में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं, विकास कार्यों और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई।
सम्पर्क पोर्टल और संगम एप पर रखें निगरानी
जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल और समन्वय संगम ऐप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों एवं जनसमस्याओं के निस्तारण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध रूप से समाधान सुनिश्चित किया जाए।
गर्मी के मौसम से प्रभावी रणनीति के साथ निपटने
जिला कलक्टर ने आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल में आवश्यक व्यवस्थाओं में कूलर, पंखा एवं डक्ंिटग कूलर सहित बिजली व पेयजल आपूर्ति को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने पीएमओ को निर्देश दिए कि ओपीडी में सुविधाओं का शीघ्र ही विस्तार करें। जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को पेयजल पर्याप्त मात्रा में और उचित वितरण से प्राप्त हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जल स्रोतों की सफाई, मरम्मत एवं जल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि वे अधिकारियों को अलग-अलग स्थानों की जांच के लिए टीम गठित करें। और जवाबदारी सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को शहर में बेहतर सफाई की व्यवस्था और नालों की सफाई समय पर करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को प्रवेश उत्सव के लिए विद्यालयों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सूर्य घर योजना एवं कुसुम योजना के तहत सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि पात्र लाभार्थियों को समय पर योजना का लाभ दिया जाए। उन्होंने मंगला पशु बीमा, खाद्य सुरक्षा एवं पेंशन योजना सहित अन्य विभागों की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र व्यक्तियों को लाभ देने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर फसलों की खरीद के लिए व्यापक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में एडीएम दिवांशु शर्मा, एसडीएम बनवारी मीणा, सीईओ राजवीर सिंह चौधरी, एसई राजवीर सिंह, सहायक निदेशक शुभम नागर, सहायक निदेशक जनसम्पर्क योगेन्द्र शर्मा, डीटीओ डॉ कल्पना शर्मा, सहायक निदेशक कृषि धनराज मीणा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *