बेरोजगार युवाओं के लिए 3 अप्रैल से लगाए जाएंगे रोजगार शिविर

ram

बूंदी। जिला रोजगार कार्यालय के सहयोग से जिडीएक्स सिक्योरिटी ग्रुप नोएडा एवं भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत रोजगार शिविर लगाए जाएंगे।
जीडीएक्स ट्रेनिंग सेंटर नोएडा उत्‍तर प्रदेश के भर्ती अधिकारी राजेन्द्र कुमार सरगरा ने बताया कि 3 अप्रैल को पंचायत समिति नैनवां, 4 अप्रैल को आईटीआई परिसर केशवरायपाटन, 7 अप्रैल को पंचायत समिति हिण्डोली, 8 अप्रैल को पंचायत समिति तालेड़ा, 9 अप्रैल को पंचायत समिति बून्दी में रोजगार शिविर लगाए जाएंगे। उन्‍होंने बताया कि इसी तरह 10 अप्रैल को पंचायत समिति नैनवां, 11 अप्रैल को आईटीआई परिसर केशवरायपाटन में लगाया जाएगा। सभी कैंपों का समय सुबह 10।30 बजे से अपरान्‍ह 3 बजे तक रहेगा।
उन्‍होंने बताया कि इच्छुक बेरोजगार युवा, जिनकी योग्यता- 10वीं उत्‍तीर्ण, आयु 18 से 45 वर्ष, ऊँचाई 168 सेमी, वजन 52 से 90 किलो हो, वे सुरक्षा जवान की भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसी तरह सुपरवाइजर पद के लिए योग्‍यता स्नातक मय बेसिक कम्प्यूटर जानकारी, उम्र 21 से 45 वर्ष, ऊँचाई 172 सेमी। वजन 55 से 80 किलो निर्धारित की गई है। इच्‍छुक युवा अपने साथ 10वीं उत्‍तीर्ण की अंक तालिका, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, एक फोटो के साथ निर्धारित तिथि व स्‍थान पर उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं।
उन्‍होंने बताया कि चयनित युवाओं को जीडीएक्स सिक्योरिटी ट्रेनिंग सेंटर एन।आई।एम।टी कैंपस परी चौक नोएडा में 15 दिन के आवासीय प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र के साथ राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्रों में 16000 से 20,000 तक के मासिक वेतन के साथ 58 वर्ष तक स्थाई नौकरी के साथ ही पीएफ ,पेंशन, जीवन बीमा,मेडिकल, सालाना वेतनवृद्धि, प्रमोशन,आवास एवं मेस आदि सुविधाएं रियायती दरों पर दी जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी राजेन्द्र सरगरा से उनके मोबाइल नम्‍बर9289153551,9799414022 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *