आवश्‍यक सेवाओं की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक हुई सम्‍पन्‍न

ram

बूंदी। आवश्‍यक सेवाओं की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलेक्‍ट्रेट सभागार में जिला कलक्‍टर अक्षय गोदारा की अध्‍यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में ग्रीष्‍मकाल के दौरान पेयजल, विद्युत आपूर्ति तथा चिकित्‍सा सेवाओं की समीक्षा कर आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला कलक्‍टर ने जिले में पेयजल आपूर्ति व्‍यवस्‍था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ग्रीष्‍मकाल में दौरान आमजन को पेयजल के लिए किसी भी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़े। जिन स्‍थानों पर टेंकरों से जलापूर्ति होनी है, उसकी पूरी तैयारी अभी से कर ली जावें। इसके अलावा हेण्‍डपंप मरम्‍मत के लिए भी कार्यक्रम बनाया जावें। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में पेयजल व्‍यवस्‍था से जुड़े विभाग बेहतर तालमेल के साथ कार्य करें और आमजन को गर्मी के मौसम में पेयजल की निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित करें। आरयूआईडीपी द्वारा डाली जाने वाली लाइन के लिए सार्वजनिक निर्माण और जन स्‍वास्‍थ्‍य अभियांत्रिकी विभाग आपसी समन्‍वय बनाकर कार्य को पूर्ण कराएं। इसके अलावा पेयजल के सेम्‍पल भी लिए जावें।
उन्‍होंने निर्देश दिए कि विद्युत विभाग। की ओर से ग्रीष्‍मकाल में विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी रखी जाएं। लो व हाई वोल्‍टेज की समस्‍या के निस्‍तारण के लिए जरूरत वाले स्‍थानों पर ट्रांसफार्मर लगाए जाएं। उन्‍होंने निर्देश दिए कि विद्युत ट्रांसफार्मरों की पर्याप्‍त संख्‍या में उपलब्‍धता रहे। बकाया कृषि कनेक्‍शन जारी किए जाएं। गर्मी के दौरान विद्युत व्‍यवस्‍था के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित नहीं हो, इसका विशेष ध्‍यान रखा जाएं। इस दौरान उन्‍होंने पीएम सूर्यघर योजना की प्रगति की समीक्षा भी की।
जिला कलक्‍टर ने निर्देश दिए कि सभी कार्यालयों में ई-फाइलिंग के माध्‍यम से ही समस्‍त कार्य संपादित हो। उन्‍होंने डीओआईटी के संयुक्‍त निदेशक को निर्देश दिए कि इस कार्य का बारीकी से निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान फाइल का मूवमेंट भी आवश्‍यक रूप से देखा जाएं। उन्‍होंने सीडीईओ को निर्देश दिए कि छोटी तीरथ में पुराने स्‍कूल भवन की मरम्‍मत के प्रस्‍ताव तैयार किए जाएं। इसके अलावा प्रवेशोत्‍सव के दौरान अधिकाधिक नामांकन हो।
जिला कलक्‍टर ने चिकित्‍सा सुविधाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम के मद्देनजर जिला चिकित्‍सालय एवं चिकित्‍सा संस्‍थानों में कूलर, पंखे और पेयजल आदि प्रबंधों को अभी से जांच लिया जाए और जरूरी इंतजाम अभी से कर लिए जाएं। उन्‍होंने सीएडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं के कार्यों को जल्द पूर्ण कर लिया जाएं। साथ ही कराए जा रहे कार्यो में गुणवत्‍ता का विशेष ध्‍यान रखा जावें। उन्‍होंने निर्देश दिए कि जल संसाधन विभाग द्वारा शंभू सागर बांध के गेट की मरम्‍मत का कार्य शीघ्र करवाया जाएं। विधायक और सांसद कोष से स्‍वीकृत पेयजल संबंधी कार्य शीघ्र शुरू करवाकर पूरे किए जाएं।
बैठक में अतिरिक्‍त जिला कलक्‍टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रवि वर्मा, सीडीईओ डॉ. महावीर कुमार शर्मा, जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता के.के.शुक्‍ला, जन स्‍वास्‍थ्‍य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता एस.एन. शर्मा, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, डीओआईटी के संयुक्‍त निदेशक अशोक मीणा, जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता प्रियव्रत सिंह सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *