राजस्थान दिवस पर जिले में ‘रन फॉर फिट राजस्थान’ दौड़ का आयोजन

ram

बारां। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशन में हुए इन आयोजनों में सबसे प्रमुख रन फॉर फिट राजस्थान दौड़ रही, जिसका शुभारंभ प्रातः 7 बजे डीएसओ अनिल चौधरी व एसडीएम शाहाबाद जबर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।
यह दौड़ खेल संकुल, कोटा रोड से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख स्थलों चारमूर्ति, प्रताप चौक, धर्मादा चौराहा, अस्पताल रोड और रेल्वे ओवर ब्रिज से होते हुए पुनः खेल संकुल पर समाप्त हुई। दौड़ में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इसके अतिरिक्त, राजस्थान दिवस के अवसर पर देव स्थलों पर विशेष पूजा-अर्चना की गई तथा जिले के सभी प्रमुख स्मारकों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया। इसी क्रम में, पर्यटन स्थलों और राजकीय स्मारकों पर निशुल्क भ्रमण की सुविधा भी प्रदान की गई, जिससे आमजन को प्रदेश की समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को नजदीक से जानने का अवसर मिला।
राजस्थान दिवस समारोह के इन आयोजनों में जिले के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और उत्साह व उमंग के साथ इस गौरवशाली दिवस को मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *