विधायक कंवर लाल मीणा ने किया 10 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण

ram

बारां। अंता विधायक कंवर लाल मीणा ने चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड (सीएफसीएल) के सहयोग से जीर्णाेद्धार किए गए 10 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने ठीकरिया ग्राम पंचायत के दुगारी गांव में फीता काटकर तथा तीन से छह वर्ष के बच्चों को मुख्यमंत्री अमृत दुग्ध आहार योजना के तहत दूध पिलाकर दुगारी द्वितीय आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
आंगनबाड़ी केंद्रों के जीर्णाेद्धार से मिलेगी बच्चों को बेहतर सुविधाएं
सीएफसीएल द्वारा अपने कॉर्पाेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (ब्ैत्) फंड के तहत ठीकरिया, बमूलिया माताजी, भोज्याखेड़ी, नागदा और अमलसरा ग्राम पंचायतों के 10 आंगनबाड़ी केंद्रों का नवीनीकरण किया गया है। इन केंद्रों पर भवन मरम्मत, पेंटिंग, बाल चित्रकारी, विद्युत एवं पंखों की सुविधा सहित अन्य जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे बच्चों को बेहतर वातावरण में शिक्षा और पोषण मिल सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कंवर लाल मीणा ने सीएफसीएल का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विकास और पोषण संबंधी सेवाओं को मजबूती मिलेगी।
जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने भी सीएफसीएल द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक प्रयासों से आंगनबाड़ी केंद्रों की दशा सुधरेगी और छोटे बच्चों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिलेगा। उन्होंने अन्य औद्योगिक संस्थानों से भी सामाजिक उत्थान में भागीदारी की अपील की।
इस अवसर पर सीएफसीएल यूनिट प्रमुख अजय तायल, सीएसआर प्रमुख विकास भोले, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्गाशंकर मीणा, उपखंड अधिकारी अंजना सहरावत, पंचायत समिति प्रधान प्रखर कोशल, नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर खंडेलवाल, समाजसेवी राहुल नागर, सीडीपीओ रवि मित्तल और सीडीपीओ विकास गोयल सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *