भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं; झूठी बातों का खंडन किया जाना चाहिए : रीजीजू

ram

केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने मंगलवार को कहा कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं और इसके विपरीत झूठी बातों का खंडन किया जाना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अल्पसंख्यक समुदाय राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभाते रहेंगे।राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) द्वारा आयोजित राज्य अल्पसंख्यक आयोगों के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए रीजीजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का आह्वान किया है।अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा, ‘‘इस प्रयास में अल्पसंख्यक समुदायों का योगदान महत्वपूर्ण होना चाहिए। अल्पसंख्यक समुदायों ने पहले भी राष्ट्र निर्माण में बड़ा योगदान दिया है और आगे भी देते रहेंगे।’’

उन्होंने कहा कि हाल में सऊदी अरब (हज सम्मेलन के लिए) की यात्रा के दौरान लगभग 80 देशों के मंत्री मौजूद थे और इंडोनेशिया के एक मंत्री ने कहा कि उनके देश में सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी है।रीजीजू ने कहा, ‘‘मैंने कहा कि जब जनगणना की जाएगी तो संभवतः भारत में मुसलमानों की आबादी इंडोनेशि से अधिक हो सकती है। लेकिन हमारे पास सटीक संख्या नहीं है।’’उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के कारण 2021 की जनगणना नहीं कराई जा सकी। उन्होंने कहा कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं और देश संविधान से चलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *